नई दिल्ली। केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए आज कहा कि वह लोकसभा चुनाव में मिले जनादेश पर आत्मचिंतन करने की बजाय उसका अपमान कर रही है।
नकवी ने यहां संवावादाताओं से बातचीत में कहा कि कांग्रेस को समझना होगा कि हार के हीट स्ट्रोक का इलाज पिज्जा नहीं प्याज है। कांग्रेस के मित्रों को जब तक देश की इस देसी हकीकत समझ नहीं आएगी तब तक कांग्रेस की लफ्फाजी लू के लपेट में आती रहेगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज भी जनादेश पर आत्मचिंतन करने के बजाय अहंकार का रास्ता अपना रही है और जनादेश को अपमानित करने का जुगाड़ बना रही है।
अल्पसंख्यक कार्य मंत्री ने कहा कि इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन विलाप मंडली फिर से सक्रिय हो गई है। पहले ईवीएम और वीवीपैट के पर्चियों को मिलान करने की मांग उठी। जब ईवीएम-वीवीपैट पर्चियों के मिलान में कहीं भी फर्क नहीं मिला तो शर्मिंदगी के बजाय नए कुतर्कों का बहाना ढूंढने लगे।
श्री नकवी ने कहा कि जिस नकारात्मक राजनीति ने ‘ग्रांड ओल्ड पार्टी’ को ‘ब्रांड न्यू फ्लॉप शो’ बना दिया है, यदि उसी नकारात्मक रास्ते पर बिना जमीन के मूड-माहौल को समझे चलते रहेंगे तो उनका बचा-खुचा अस्तित्व भी नहीं रहेगा।