Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Congress does politics of partition : Railway Minister Piyush Goyal in ajmer-कांग्रेस बंटवारे की राजनीति करती है : रेल मंत्री पीयूष गाेयल - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer कांग्रेस बंटवारे की राजनीति करती है : रेल मंत्री पीयूष गाेयल

कांग्रेस बंटवारे की राजनीति करती है : रेल मंत्री पीयूष गाेयल

0
कांग्रेस बंटवारे की राजनीति करती है : रेल मंत्री पीयूष गाेयल
Railway Minister Piyush Goyal in ajmer
Railway Minister Piyush Goyal in ajmer
Railway Minister Piyush Goyal in ajmer

अजमेर। केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आज कांग्रेस पर बंटवारे की राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि वह जाति, झूठ और फरेब की राजनीति करती आ रही है लेकिन अब जनता समझ चुकी है और वो विकास चाहती है।

गाेयल ने आज यहां प्रेस वार्ता में कहा कि भाजपा राज में जिस तरह विकास की गंगा बही है उससे स्पष्ट है कि प्रदेश में एक बार फिर इसकी सरकार बनने जा रही है।

उन्होंने केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के जरिए जन कल्याणकारी व विकास योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इस ‘डबल इंजन’ की बदौलत प्रदेश ने चहुंमुखी विकास हुआ है लेकिन कांग्रेस विकास के मुद्दे से भटकाकर जनता को गुमराह कर रही है।

उन्होेंने कहा कि मुख्यमंत्री राजे को जर्जर व्यवस्था में कांग्रेस से सत्ता हासिल हुई थी और राजे सरकार ने विकास के नए आयाम स्थापित कर जनता के मन में विश्वास और पैठ स्थापित की है। यही कारण है कि जनता ने पुनः भाजपा को स्थापित करने का मन बनाया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने सदैव विकास की राजनीति की है। यही कारण है कि कांग्रेस सरकार की तुलना में भाजपा सरकार ने चार गुना निवेश कर विकास के द्वार खोल दिए।

गोयल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आयुष्मान भारत के साथ साथ वसुंधरा सरकार की भामाशाह स्वास्थ्य योजना, मुद्रा योजना, उज्जवला योजना, बीमा पेंशन योजना, महिलाओं के स्वाभिमान को सुरक्षित रखने के लिए स्चच्छता अभियान योजना, जनधन योजना का भी आंकड़ों सहित जिक्र कर जमकर तारीफ की।

गोयल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता का नाम, जाति पर टिप्पणी जैसी बातों पर भी कांग्रेस को घेरा और कहा कि यह स्वच्छ राजनीति नहीं है। उन्होंने तेलंगाना राज्य का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि वहां जाति विशेष के लिए अलग घोषणापत्र बनाया जाना अपने आप में इंगित करता है कि कांग्रेस कितने निचले स्तर की राजनीति कर रही है।