नई दिल्ली। कांग्रेस ने कर्नाटक में कांग्रेस-जनता दल (सेक्यूलर) गठबंधन के पास पर्याप्त विधायक होने के बावजूद सरकार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी को आमंत्रित करने को लेकर राज्यपाल वजूभाई वाला की आलाेचना करते हुए कहा कि वह भाजपा के हाथों की कठपुतली की तरह काम कर रहे हैं।
वजूभाई वाला की आेर से बीएस येद्दियुरप्पा को गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने का आमंत्रण दिए जाने के बाद कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने यहां संवाददताओं से कहा कि भाजपा को आमंत्रित करके कर्नाटक के राज्यपाल अपना संवैधानिक दायित्व पूरा करने में विफल रहे हैं और भाजपा के हाथों की कठपुतली के तौर पर काम कर रहे हैं। राज्यपाल ने अपने पद को शर्मसार किया हैं।
भाजपा के इस तर्क पर कि दो दल चुनाव के बाद गठबंधन नहीं बना सकते जैसा कि कांग्रेस और जद (एस) ने किया है, सुरजेवाला ने कहा कि हम अमित शाह जी से पूछना चाहते हैं कि यदि दो दल चुनाव के बाद गठबंधन नहीं बना सकते तो गोवा और मणिपुर में सबसे बड़ी पार्टी के बजाय आपने गठबंधन बनाकर कैसे सरकार बना ली?
कांग्रेस ने रात को खटखटाया सुप्रीमकोर्ट का दरवाजा, पढें आखिर क्यों?