जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया है कि वह सत्ता और धन का इस्तेमाल करके पार्षदों की खरीद फरोख्त करने का प्रयास कर रही है।
भारद्वाज ने आज जारी बयान में कहा कि जिस तरह का अंदेशा था और जिस तरह से परिणाम आने के बाद नगर निकायों में सभापति बनाने के लिए नाै दिन की अवधि दी गई है, उससे साफ दिख रहा है कि सरकार के मंत्री और कांग्रेस नेताओं के इशारे पर प्रशासनिक अधिकारी खुलेआम विपक्षी और निर्दलीय पार्षदों को डराने-धमकाने और पैसे का इस्तेमाल करके जनादेश के खिलाफ जाकर कांग्रेस के बोर्ड बनाने का प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से ही, सरकार ने निकाय के चुनाव जीतने के लिए अनैतिक निर्णय लेना शुरू कर दिए थे, अपने ही फैसलों को बार-बार बदल रहे थे। अपने तरीके से परिसीमन करके कांग्रेस के अनुकूल वार्ड बनाने का काम कर रहे थे।
पूरे चुनाव में जमकर सरकार के प्रभाव का इस्तेमाल करके चुनाव को पूरी तरह प्रभावित किया और जब ज्यादातर बोर्ड में कांग्रेस का बहुमत नहीं आया, तो खरीद-फरोख्त करके अपने बोर्ड बनाने के प्रयास कर रहे हैं। भारद्वाज ने कहा कि भाजपा और निर्दलीय पार्षदों को सरकार के खिलाफ जनादेश मिला है, इसलिए वो मिलकर सरकार के षड्यंत्र का मुकाबला करेंगे।