नई दिल्ली। राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विरुद्ध बागी तेवर अपनाने के लिए उप मुख्यमंत्री तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाए गए वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने सोमवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात कर उनके समक्ष अपनी समस्याओं को रखा।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पायलट ने कांग्रेस नेतृत्व के समक्ष विस्तार से अपनी शिकायत रखी। पार्टी नेतृत्व के समक्ष पायलेट ने भी प्रदेश कांग्रेस तथा राज्य सरकार के साथ मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है।
वेणुगोपाल ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस तथा राज्य सरकार के साथ काम करने में आने वाली जिन शिकायतो का जिक्र पायलट ने किया है उनके निस्तारण के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन करने का निर्णय लिया गया
पायलट ने भी गांधी और वाड्रा से मुलाकात के बाद पत्रकारों से कहा कि उन्होंने अपनी शिकायत कांग्रेस नेताओं के सामने रखी है और उनकी बात को ध्यान से सुना गया तथा उसके समाधान का उन्हें भरोसा दिया गया है।
गहलोत को होटलों में विधायकों पर किए खर्च का हिसाब जनता को देना चाहिए : सतीश पूनियां