अयोध्या। कांग्रेस महासचिव एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को अयोध्या में प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन-पूजन कर मत्था टेका।
वाड्रा यहां काँग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं फैजाबाद संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी डॉ. निर्मल खत्री के प्रचार में अमेठी से अयोध्या पहुंची और प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर में जाकर दर्शन-पूजन कर केन्द्र में काँग्रेस की सरकार बने इसके लिए बजरंगबली से आशीर्वाद मांगा।
इसके पूर्व उन्होंने मिल्कीपुर विधानसभा के आदिलपुर गांव में नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पूरी दुनिया में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी घूम आये हैं लेकिन अपने संसदीय क्षेत्र में ग्रामवासियों से नहीं मिले।
उन्होंने कहा कि मैंने वाराणसी संसदीय क्षेत्र के गांव के लोगों से पूछा कि प्रधानमंत्री मोदी उनके गांव आए थे तो लोगों ने मुझे उत्तर दिया कि मोदी नहीं आए, इससे मैं आश्चर्यचकित हूं।
उन्होंने कहा कि मोदी पूरी दुनिया में गए और सभी लोगों को गले लगाया लेकिन अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों को गले नहीं लगाया। उन्होंने कहा कि मोदी ने पांच सालों में सिर्फ झूठ बोला है और जवान बेरोजगारों को गुमराह किया है।
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि गरीबों के कर्ज माफी के लिए केन्द्र सरकार के पास पैसे नहीं हैं, लेकिन अमीरों को दोनों हाथों से करोड़ों रुपए बांटा गया। उन्होंने कहा कि अमीरों को 317 हजार करोड़ रुपए दिए गए।
प्रियंका गांधी ने आदिलपुर गांव पहुंचकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. दीपक तिवारी की समाधि स्थल पर पुष्प भी अर्पित किए। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने सबको धोखा दिया है और यह सरकार किसान विरोधी है। उनके रोड शो में भारी-भरकम में भीड़ थी। महिलाओं और पुरुषों और बच्चों से बराबर मिल रही थीं।
संसदीय क्षेत्र के कुमारगंज, मिल्कीपुर, इनायतनगर, चमनगंज, बारुन बाजार, रानीबाजार, मऊ शिवाला, सनबीम पब्लिक स्कूल के बच्चों के साथ संवाद करते हुए नवीन मण्डी, नाका हनुमानगढ़ी, चौक, रीढग़ंज चौराहा, साहबगंज होते हुए प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर में पहुंची थीं।
इस अवसर पर राज्यसभा के पूर्व सदस्य प्रमोद तिवारी, पूर्व सांसद आलिया जुबेरी, पूर्व विधायक माधव प्रसाद, प्रदेश महासचिव एवं फैजाबाद प्रभारी संजीव सिंह, मण्डल प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह, पीसीसी सदस्य दयानन्द शुक्ला, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के पूर्व सदस्य विजय कुमार, पीसीसी सदस्य डॉ. खलील अहमद, महानगर अध्यक्ष सुनील पाठक, काँग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र प्रताप सिंह आदि लोग मौजूद थे।