अमेठी। कांग्रेस महासचिव का पद संभालने के बाद पहली बार अमेठी आई प्रियंका गांधी वाड्रा ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा और रोड शो के जरिये जनता से गांधी परिवार के रिश्तों की डोर को संजाये रखने की दुहाई दी।
पांच साल के लंबे अंतराल के बाद बुधवार को अमेठी पहुंची वाड्रा ने अपने चिरपरिचित अंदाज में मुस्कराते हुए लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। पांच साल पहले तक वो केवल कांग्रेस की स्टार प्रचारक की हैसियत से यहां आती थी और चुनाव के बाद चली जाती थी लेकिन प्रियंका के दौरे में आज एक अध्याय जुड़ गया कि वह पहली बार कांग्रेस की महासचिव बनने के बाद यहां पहुंची थी।
लखनऊ से सड़क मार्ग से प्रियंका भाई राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंची। लखनऊ से अमेठी आते हुए प्रियंका ने जगह-जगह रुककर रोड शो भी किया। वह लखनऊ से हैदरगढ़ के रास्ते अमेठी पहुंची।
वे यहां इन्हौना, कमरौली, बीएचईएल, जगदीशपुर, में रुकी जहां सैकड़ों की संख्या में जमा लोगों ने उनका फूल मालाओ से स्वागत किया। पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के आगमन को लेकर यहां अमेठी के कार्यकताओं के बीच भारी जोश है।
कार्यकर्ताओं में हाथों में झंडा और फूल लेकर जमकर अपनी खुशी का इजहार किया। ढोल नगाड़ों के साथ कांग्रेसी और अमेठी के लोग सड़कों पर जमकर थिरकते रहे। इस बीच प्रियंका गांधी अमेठी के अपने चिरपरिचित अंदाज में दिखी। लोगों से हाथ मिलाया और मुस्कुरा दीं।
बाद में वाड्रा पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता मोहम्मद लतीफ से मुलाकात करने पहुंची। लतीफ पिछले काफी समय से कैंसर से जूझ रहे हैं। उन्होंने लतीफ से कहा कि हौसले तो आज भी बुलंद हैं। हम आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं।