Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कांग्रेस सरकार के जनता से किए अधिकतर वादे पूरे : रघु शर्मा - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer कांग्रेस सरकार के जनता से किए अधिकतर वादे पूरे : रघु शर्मा

कांग्रेस सरकार के जनता से किए अधिकतर वादे पूरे : रघु शर्मा

0
कांग्रेस सरकार के जनता से किए अधिकतर वादे पूरे : रघु शर्मा

अजमेर। राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा है कि कांग्रेस ने चुनाव में जनता से किए गए वादों में अधिकतर सरकार के दो साल के शासन में ही पूरे कर दिए गए हैं और शेष पर तेजी से काम चल रहा है।

डॉ रघु शर्मा जिले के प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया के साथ आज अजमेर में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जनता से पांच सौ वादे किए और उनमें से अधिकतर वादे दो साल में ही पूरे कर दिए गए। शेष पर तेजी से काम चल रहा है।

उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार के दो साल पूरा होने के मौके पर वे अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेने आए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के काम से प्रदेश की जनता संतुष्ट हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी वैश्विक महामारी कोरोना काल में भी राजनीति कर रही है।

शर्मा ने कहा कि पूरी दुनिया में राजस्थान में कोरोना प्रबंधन की तारीफ हुई है। खासकर भीलवाड़ा मॉडल की सराहना हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं राजस्थान सरकार की तारीफ की है। कुशल कोविड प्रबंधन के कारण ही देश में सबसे कम मृत्यु दर राजस्थान की रही है।

कोरोना में प्रभावी नियंत्रण और बेहतर काम के चलते रिकवरी दर भी 95 फीसदी रही है जो कि अपने आप में अच्छे संकेत है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना से सतर्क रहते टेस्टिंग कार्य में कमी नहीं होने दी जिससे बड़े स्तर पर संक्रमण रोकने में सफलता मिली। प्लाज्मा थैरेपी ने भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

उन्होंने अजमेर की चर्चा करते हुए कहा कि यहां नए मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास शीघ्र कराया जाएगा और निर्माण कार्य जनवरी से शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि नए मेडिकल कॉलेज भवन में सभी तरह की अत्याधुनिक सुविधा रहेगी।

अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में वेंटिलेटर बेड है और ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट भी विकसित किया गया है। उन्होंने दावा किया कि सरकार की ओर से महंगे इंजेक्शन भी आम जनता को उपलब्ध कराए गए हैं। सरकार चिकित्सा के क्षेत्र में किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ेगी।

इस अवसर पर कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि प्रदेश सरकार आम आदमी के साथ है। मुख्यमंत्री गहलोत बहुत संवेदनशील है और सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ काम कर रही है। कोरोना काल में भी सरकार ने किसी को भूखा नहीं सोने दिया है।

इस मौके पर कटारिया एवं शर्मा ने अजमेर जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन भी किया जिसमें अजमेर जिले में दो साल के भीतर कराए सरकार के विकास कार्यों की गाथा समाहित है। इस दौरान मसूदा विधायक राकेश पारीक तथा किशनगढ़ विधायक सुरेश टांक भी मौजूद रहे।

इससे पहले दोनों मंत्रियों ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के रीट कार्यालय सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली। मंत्रियों के अजमेर आगमन पर राजस्थान फार्मेसिस्ट कर्मचारी संघ व अन्यों ने उन्हें अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन भी सौंपे।