अजमेर। राजस्थान के चिकित्सा, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने गुर्जर आरक्षण मामले पर कहा कि राज्य सरकार ने अपना काम पूरा कर दिया है, अब केंद्र सरकार को इस पर फैसला लेना है।
कांग्रेस सेवादल के महाअधिवेशन में भाग लेने आज यहां पहुंचे डॉ शर्मा ने पत्रकारों से कहा कि कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुरू से ही गुर्जरों को उनकी मांग के अनुसार आरक्षण दिए जाने के पक्षधर है।
उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट तो आंदोलन से पहले ही कह चुके थे कि सरकार गुर्जर समाज को आरक्षण देकर रहेगी। ऐसे में आज विधानसभा में आरक्षण बिल की प्रस्तुति और बिल का पारित करना कांग्रेस सरकार की मंशा को बिल्कुल साफ करता है जिसमें सरकार गुर्जरों को पांच फीसदी आरक्षण दिए जाने की पक्षधर रही है।
उन्होंने कहा कि गुर्जरों को अब अपना आंदोलन समाप्त कर देना चाहिए। नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया के मामले में एक बयान पर डॉ शर्मा ने कहा कि कटारिया को अब मामले में राजनीति छोड़ प्रधानमंत्री से बात करनी चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार की ओर से गुर्जर आरक्षण दे दिया गया है और अब आगे का निर्णय केंद्र सरकार को लेना है।
डॉ. रघु शर्मा सेवादल अधिवेशन के लिए अजमेर पहुंचे जहां वे गुरुवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के आगमन की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए विभिन्न नेताओं एवं अधिकारियों से चर्चा की। उनके साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे भी मौजूद थे।
इधर, अजमेर में गुर्जर आंदोलन आज सुबह से ही ठंडा पड़ा हुआ है और कांग्रेस और भाजपा से जुड़े गुर्जर नेताओं ने आज किसी तरह का कोई विरोध प्रदर्शन नहीं किया।