जयपुर राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा है कि वर्तमान की कांग्रेस सरकार ने एफआईआर दर्ज करने की सुगम व्यवस्था की है, जिससे पीडि़तों को न्याय मिल सके।
डॉ. शर्मा ने आज राज्य में कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में भाजपा नेताओं के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान राज्य सरकार कानून व्यवस्था की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही है। पुलिस थानों में प्रतिवादियों की प्राथमिकी दर्ज करने की व्यवस्था को सरल बनाया गया है तथा उन पर प्रभावी कार्रवाई भी सुनिश्चित की जा रही है।
उन्होंने कहा कि थानों में किसी कारण से प्राथमिकी दर्ज नहीं होने की स्थिति में मुख्यमंत्री की पहल पर देश में पहली बार पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्राथमिकी दर्ज करने की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त मोबाइल एप द्वारा तथा ऑनलाइन एफआईआर की भी व्यवस्था की जा रही है।
डॉ शर्मा ने कहा कि प्राथमिकी के सुगम पंजीकरण के कारण आंकड़ों की संख्या में भले ही वृद्धि हुई हो, लेकिन राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति में निरंतर सुधार हो रहा है। शरारती तत्वों ने कई स्थानाेें पर साम्प्रदायिक सदभाव को बिगाड़ने की कोशिशें की, लेकिन प्रभावी कार्रवाई के चलते इन कोशिशों को नाकाम कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि भ्रष्ट और अपराधियों से मिलीभगत करने वाले पुलिसकर्मियों के विरूद्ध पहली बार सख्त कार्रवाई की गई है। संगीन अपराधों में लिप्त अपराधियों को पुलिस ने तत्परता से गिरफ्तार किया है और असामाजिक तत्वों के विरूद्ध निरंतर कार्रवाई की जा रही है।