Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
विधायक जॉन कुमार का इस्तीफा, पुड्डुचेरी में कांग्रेस सरकार अल्पमत में - Sabguru News
होम Headlines विधायक जॉन कुमार का इस्तीफा, पुड्डुचेरी में कांग्रेस सरकार अल्पमत में

विधायक जॉन कुमार का इस्तीफा, पुड्डुचेरी में कांग्रेस सरकार अल्पमत में

0
विधायक जॉन कुमार का इस्तीफा, पुड्डुचेरी में कांग्रेस सरकार अल्पमत में

पुड्डुचेरी। केंद्रशासित पुड्डुचेरी में कामराजनगर के विधायक जॉन कुमार के मंगलवार को इस्तीफा दे दिए जाने के बाद प्रदेश की वी नारायणसामी नीत कांग्रेस सरकार अल्पमत में आ गई है तथा मुख्यमंत्री के पास अब इस्तीफा देने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।

इससे पहले सोमवार को यानम के विधायक एवं पूर्व मंत्री मल्लाडि कृष्णा राव ने अपना इस्तीफा दे दिया था। कुमार ने विधानसभा अध्यक्ष वी शिवाकोलुन्तु को आज अपना त्यागपत्र सौंपा।

बाद में अध्यक्ष ने बताया कि कुमार का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। उन्हाेंने कहा कि इससे पहले राव ने ईमेल के जरिए अपना त्यागपत्र भेजा था और उनसे वीडियो काल का अपना इस्तीफे की पुष्टि करने तथा त्यागपत्र की मूल प्रति भेजने के लिए कहा गया है। उन्होंने आश्वस्त किया है कि मूल प्रति प्राप्त होने के साथ ही उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक कुमार भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं। इस बीच अन्नाद्रमुक(ईस्ट) एवं विधायक दल के नेता अनबझगन ने नारायणसामी से उनकी सरकार के अल्पमत में होने का हवाला देते हुए इस्तीफे की मांग की है।

अनबझगन ने संवाददाताओं से कहा कि दो मंत्रियों समेत पांच कांग्रेस विधायकों ने मुख्यमंत्री की नीतियों से मतभिन्नता के कारण अपने पदों से त्यागपत्र दे दिए हैं जिससे यह सरकार अल्पमत में आ गयी है। उन्होंने जोर दिया कि नारायणसामी को अपने पद बने रहने का अधिकार नहीं है और उन्हें नैतिकता के आधार पर तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए।

उन्हाेंने कहा कि उनकी पार्टी अपने हाईकमान से अनुमति मिलने और सहयोगी दलों के साथ विचारविमर्श के बाद नारायणसामी को सदन में बहुमत साबित करने के निर्देश देने की मांग को लेकर उपराज्यपाल किरण बेदी को ज्ञापन सौंपेगी। दूसरी तरफ इन घटनाक्रमों पर मुख्यमंत्री की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।