Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
केंद्र सरकार की योजनाओं को अपना मुखौटा बनाकर कांग्रेस सरकार लूट रही है वाहवाही : जेपी जोशी - Sabguru News
होम Headlines केंद्र सरकार की योजनाओं को अपना मुखौटा बनाकर कांग्रेस सरकार लूट रही है वाहवाही : जेपी जोशी

केंद्र सरकार की योजनाओं को अपना मुखौटा बनाकर कांग्रेस सरकार लूट रही है वाहवाही : जेपी जोशी

0
केंद्र सरकार की योजनाओं को अपना मुखौटा बनाकर कांग्रेस सरकार लूट रही है वाहवाही : जेपी जोशी

जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) को लेकर दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार केंद्र सरकार की योजनाओं को अपना मुखौटा बनाकर वाहवाही लूट रही है।

जोशी ने बुधवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता में यह बात कही। उन्होंने कहा कि श्री खड़गे मनरेगा को लेकर जो बयान दे रहे हैं वह झूठ है। केंद्र सरकार ने अपने पिछले बजट में सबसे अधिक मजदूरी राजस्थान में बढाई है। यदि केंद्र सरकार प्रदेश सरकार को अपना पैसा देना बंद कर दे तो स्थिति बद से बदतर हो जाएगी। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार केंद्र सरकार की योजनाओं को अपना मुखौटा बनाकर वाहवाही लूट रही है।

जोशी कहा कि खडगे राजस्थान आए अच्छा होता वह प्रदेश की स्थिति का जायजा लेते, दलित एंव वंचित वर्ग के पीडित लोगों से मिलते, उनके आंसू पौंछते, लेकिन सिर्फ भाजपा और संघ पर आरोप लगाकर चले गए। पिछली बार जब वह प्रदेश में केंद्र के पर्यवेक्षक बनकर आए थे तो इस सरकार ने उन्हे ठेंगा दिखाकर उनकी बात मानने से इनकार कर दिया था और कोई विधायक उनके पास नहीं गया।

उन्होंने कहा कि खडगे जिस जिले में आए थे उसी जिले में एक नाबालिग लडकी को दुष्कर्म करके जला दिया था। पीडित परिवार जब पुलिस के पास रिपोर्ट लिखाने गया तो वहां से कोई सहायता ना मिलने पर परिजनों ने आरोपियों को पकडा और पुलिस के हवाले किया। खाजूवाला में दलित युवती के साथ पुलिस कर्मियों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म और हत्या, बालोतरा में दलित युवती के साथ दुष्कर्म के बाद जिंदा जलाने की घटना।

झालावाड में कृष्णा वाल्मिकी और अलवर में हरीश जाटव की वर्ग विशेष के लोगों द्वारा हत्या और समय रहते मुकदमा तक दर्ज नहीं होना। कुचामन में दलित युवकों की वाहन से कुचलकर हत्या, धरियावद में आदिवासी महिला को निर्वस्त्र करके सार्वजनिक रूप से गांव में घुमाने का मामला और तीन दिन तक सरकार का उससे अनजान रहना।

उन्होंने कह कि खडगे यदि राजस्थान आने से पहले यह सारी जानकारी पता कर लेते तो उन्हें यह मालुम होता कि प्रदेश आज दलित, महिला, आदिवासी अत्याचार में क्यों नंबर एक पर है।उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जब भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कोई देश अपने सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित करते हैं तो कांग्रेस पार्टी को तकलीफ होती है।

आज हमारा देश जी-20 की मेजबानी कर रहा है तो उससे भी इन्हे समस्या हो रही। कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करती है जबकि भाजपा संतुष्टीकरण की राजनीति। देश को बांटने का काम हमेशा कांग्रेस पार्टी ने किया।

उन्होंने भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि अब वह जन-जन की यात्रा बन चुकी है। इस यात्रा को राजस्थान की जनता का जो अपार स्नेह और समर्थन मिल रहा है, यह इस बात का प्रतीक है, कि इस बार के चुनावों में भाजपा को ऐतिहासिक बहुमत प्राप्त होगा। वर्तमान कांग्रेस सरकार की अकर्मण्यता और नाकारापन को लेकर जनता में भारी रोष है। बढते अपराधों के कारण महिला और दलित में आक्रोश है, युवा और किसानों में वादाखिलाफी को लेकर गुस्सा है।