जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की सब योजनाओं को एक-एक करके बन्द करने का काम किया है।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने आज यहां बताया कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना थी, उस योजना के तहत निशुल्क तीन लाख रूपए तक का मुफ्त इलाज होता था, उस योजना को भी इन्होंने बन्द कर दिया। अन्नपूर्णा रसोई योजना थी, उसको भी बन्द करने का काम किया। गौरव पथ की योजना थी, उसको बन्द किया।
टोल फ्री योजना थी, उसको भी बन्द किया और अब राज्य की सरकार जो अन्नपूर्णा दुग्ध योजना थी, जिससे बच्चों को पोषण देने का काम करते थे निशुल्क दूध पिलाकर, उस योजना को भी बन्द करने का निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार जब से आई है, तब से प्रदेश के अन्दर कोई भी जनकल्याणकारी योजनाएं जनता को लाभ देने वाली नहीं हैं, सभी योजनाओं को सुचारू रूप से जारी रखने की आवश्यकता है। एक के बाद एक योजना को बन्द करने का काम कर कांग्रेस सरकार को आने वाले समय में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
कांग्रेस ने वार्डो का पूर्व पुनर्गठन जाति एवं धर्म के आधार पर किया
राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया ने कांग्रेस पर निकायों में चुनाव जीतने के लिए वार्डो का पूर्व पुनर्गठन जाति एवं धर्म के आधार पर करने का आरोप लगाया है।
कटारिया ने आज यहां एक बयान में कहा कि 50 नगर पालिका एवं नगर परिषद के चुनाव में कांग्रेस जिस जीत का दावा कर रही है उसकी जनता के द्वारा 64 प्रतिशत मतदान कांग्रेस के खिलाफ किया तथा केवल 35 प्रतिशत मतदान कांग्रेस के पक्ष में हुआ है।
कटारिया ने कहा कि इन नगरपालिकाओं के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी भाजपा तीसरे स्थान पर रही लेकिन इसकी हकीकत के कुछ नमूने चुनाव नमूने चुनाव के पूर्व घटित किये गये वार्डो के परिसीमन दर्शाया यह प्रमाणित हो रहा है कि कांग्रेस ने अधिक वार्ड जीतने के लिए जो वार्डों का पुनर्गठन किया है वो जाति या धर्म को आधार मानकर और जहां 60 प्रतिशत से अधिक मुस्लिम आबादी है वहां 300-350 के वार्ड बनाए हैं। वहीं हिन्दू बाहुल्य क्षेत्र में वार्डो में मतदाताओं की संख्या 1209-1500 रखी है।
किसान केन्द्र से बात कर अपना आंदोलन खत्म करें : अरुण चतुर्वेदी