Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राजस्थान में कांग्रेस सरकार होगी रिपीट : अशोक गहलोत - Sabguru News
होम Headlines राजस्थान में कांग्रेस सरकार होगी रिपीट : अशोक गहलोत

राजस्थान में कांग्रेस सरकार होगी रिपीट : अशोक गहलोत

0
राजस्थान में कांग्रेस सरकार होगी रिपीट : अशोक गहलोत

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि मणिपुर के नाम पर राजस्थान को बदनाम किया जा रहा है लेकिन जनता सब समझ रही है और राज्य में हालात कांग्रेस के पक्ष में बनते जा रहे है और सरकार रिपीट होगी।

गहलोत ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर मंत्रिमंडल की बैठक के बाद प्रेस वार्ता में यह बात कही। उन्होंने कहा कि मणिपुर की घटना के बाद लगातार मणिपुर के नाम पर राजस्थान पर मोदी हमला बोल रहे हैं और मणिपुर को राजस्थान से जोड़ दिया गया है तथा राजनीति करने से नहीं चूक रहे हैं। प्रदेश की जनता जवाब देगी और हालात हमारे पक्ष में बनते जा रहे है और हमारी सरकार रिपीट होगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऐतिहासिक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के जरिए जन हित में शानदार काम हुए हैं, कहीं कोई किसी तरह की कमी नहीं रखी गई है और जनता पहले से ही कह रही है कि इस बार सरकार रिपीट होगी। उन्होंने कहा कि जो लोग भाजपा को वोट देते हैं, इस बार उनमें भी कई लोग कांग्रेस को वोट देंगे, यह स्थिति बन रही है क्योंकि जनता फिर से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाना चाहती हैं।

गहलोत ने कहा कि विजन-2030 लेकर चले कि राजस्थान देश के नंबर वन राज्यों की श्रेणी में आ जाए लेकिन विजन तो होना चाहिए। इसलिए राजस्थान का विजन अभी से तय कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान तेजी से आगे बढ़ रहा है और अधिक से अधिक जिले बनाए गए और नए जिलों के संबंध गठित समिति की रिपोर्ट आने के बाद और जिले बनाए जाने पर भी सोचा जा सकता है।

मोदी विश्व गुरु, मैं राजस्थान का सेवक

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्व गुरु है, मैं राजस्थान का सेवक हूं। मैं उनका मुकाबला कैसे कर सकता हूं।

गहलोत ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद प्रेस वार्ता में राजस्थान में विधानसभा चुनाव मोदी बनाम गहलोत लड़ा जाने के सवाल पर शुक्रवार को यह बात कही। उन्होंने अपने पैरों के अंगूठों में लगी चोट पर भाजपा नेताओं के बयान पर कहा कि भाजपा वाले कह रहे हैं कि कील लग गई और बैठ गए हैं।

राजस्थान में एक अच्छी परम्परा रही है और पक्ष विपक्ष के रिश्ते बहुत अच्छे रहे हैं लेकिन ऐसे नेता बन गए जिनमें शालीनता नहीं है। लेकिन पहली बार है कि मेरे पैरों में चोट लगने पर कमेंट किए जा रहे हैं। इस तरह के नेता हो गए है। ऐसे नेता नई पीढ़ी को क्या सिखाकर जाएंगे।

उन्होंने कहा कि इसलिए मैं तो दुखी हूं कि कहीं जा नहीं पा रहा हूं। उन्होंने कहा कि इस तरह की बयानबाजी से इन नेताओं का कद घटता जा रहा है। लेकिन उनकी यह सोच हैं। जनता सब देख रही है।

राजस्थान में अगर कांग्रेस की सरकार रिपीट होती है और इसके बाद होने वाले लोकसभा चुनाव में गहलोत प्रधानमंत्री के दावेदार होने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वह सिर्फ राजस्थान की राजनीति करेंगे। आखिरी दम तक राजस्थान की ही सेवा करेंगे। वैसे भी कांग्रेस में प्रधानमंत्री का चेहरा तो राहुल गांधी है।