Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार रिपीट होगी : महेंद्रजीत सिंह मालवीय - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार रिपीट होगी : महेंद्रजीत सिंह मालवीय

आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार रिपीट होगी : महेंद्रजीत सिंह मालवीय

0
आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार रिपीट होगी : महेंद्रजीत सिंह मालवीय

अजमेर। राजस्थान के जल संसाधन मंत्री एवं अजमेर के प्रभारी महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने दावा किया है कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी और अशोक गहलोत ही मुख्यमंत्री बनेंगे।

मालवीय ने शनिवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री ने ऐसा शानदार बजट दिया है जिसका लाभ हर वर्ग को मिल रहा है। इतना ही नहीं बजट घोषणा राज्य में तीव्र गति से कोने कोने में जा रही है और जनता इसे समझ रही है। उन्होंने कहा कि इस साल का बजट बचत-राहत-बढ़त वाला है यानी आमजन को पैसे की बचत होगी, उन्हें महंगाई से राहत मिलेगी और मुख्यमंत्री गहलोत के नेतृत्व में प्रदेश आगे बढ़ेगा।

उन्होंने कहा कि हर परिवार को पच्चीस लाख रुपए का चिरंजीवी लाभ व दस लाख रुपए का दुर्घटना बीमा देकर बढ़ी राहत दी गई है। बच्चों को विदेश में पढ़ाई पूरी करने के लिए राजीव गांधी स्कॉलरशिप द्वारा आर्थिक सहयोग दिया जा रहा है, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 125 दिन काम देना सुनिश्चित किया गया है, भोजन के लिए इंदिरा रसोई संचालित की जा रही है जहां आठ रुपये में भरपेट भोजन कराया जा रहा है। इसकी विस्तार की योजना के तहत शहर के नजदीकी ग्रामीण क्षेत्रों में भी एक हजार इंदिरा रसोई खोली जाएगी।

मालवीय ने राहत का जिक्र करते हुए 500 रुपए में गैस सिलेंडर, 100 यूनिट बिजली मुफ्त तथा पेंशन का जिक्र किया। साथ ही महंगाई से राहत देने के लिए 19 हजार करोड़ के प्रावधान की बात कही। बढ़त का जिक्र करते हुए मालवीय ने कहा कि एक लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने, एक हजार नये इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने, 27 नए महिला कॉलेज खोलने, 44 कॉलेज खोलने, पांच नए विश्वविद्यालय खोले जाने जैसे काम किए गए हैं और सबसे बड़ा काम राजस्थान में सभी कर्मचारियों को ओपीएस का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने बजट में ईआरसीपी के लिए 13500 करोड़ रुपए के प्रावधान की भी बात कही।

अजमेर का जिक्र करते हुए मालवीय ने कहा कि यहां के विकास की घोषणा में सभी क्षेत्रों में विकास की गंगा बहाने की बात की। जलापूर्ति के संकट दूर करने के लिए पाइपलाइनो के लिए 31 करोड़ रुपये की बजट घोषणा हुई है। साथ ही नवनेरा डैम व ईसरदा का पानी बीसलपुर में लाने से अजमेर का पेयजल संकट निकट भविष्य में दूर होगा। पत्रकार वार्ता में मसूदा विधायक राकेश पारीक, पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर, शहर कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन, जिला कलेक्टर अंशदीप, पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट मौजूद रहे।