जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने सीकर में कोचिंग छात्र के सीवरेज के गड्ढे में डूबने से हुई मौत के लिए राज्य की कांग्रेस सरकार की प्रशासनिक नाकामियों को जिम्मेदार ठहराया है।
जोशी ने आज अपने बयान में कहा कि इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है और वे इसे मौत नहीं हत्या बता रहे हैं, जिसकी जिम्मेदार कांग्रेस सरकार है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के जनप्रतिनिधियों की लड़ाई के कारण जनता सीवरेज में डूब कर मर रही है।
उन्होंने कहा कि एक छात्र सपने लेकर दूसरे शहर में पढ़ने जाता है, लेकिन उसे नहीं मालूम कि सरकार और प्रशासन की लापरवाही उसकी मौत का कारण बनेगी। उन माता पिता पर क्या गुजरी होगी, जिन्होंने अपने बेटे के रोजगार के सपने संजोए थे।
उन्होंने कहा कि सीकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का गृह जिला है और कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद श्री डोटासरा प्रशासन से ट्विटर के जरिए गुहार लगा रहे हैं। यह बहुत ही शर्म की बात है। इस बालक की मृत्यु नहीं वरन हत्या हुई है और हत्या के जिम्मेदार लोगों पर निश्चित ही हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए। जोशी ने कहा कि कांग्रेस सरकार को पीड़ित परिवार को मुआवजे के साथ आर्थिक संबल प्रदान करना चाहिए।