Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Congress hits back at PM Modi over remarks against Rajiv Gandhi-राजीव गांधी को लेकर कांग्रेस का मोदी पर तीखा हमला - Sabguru News
होम Delhi राजीव गांधी को लेकर कांग्रेस का मोदी पर तीखा हमला

राजीव गांधी को लेकर कांग्रेस का मोदी पर तीखा हमला

0
राजीव गांधी को लेकर कांग्रेस का मोदी पर तीखा हमला

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी की टिप्पणी को लेकर तीखा हमला बोला और कहा कि लड़ाई खत्म हो चुकी है तथा उन्हें कोई बचा नहीं पाएगा।

गांधी ने रविवार को ट्वीट किया कि उनके पिता पर हमला करना भी मोदी को बचा नहीं पाएगा। उन्होंने कहा कि मोदी जी, लड़ाई खत्म हो चुकी है। आपके कर्म आपकी प्रतीक्षा रहे हैं। अपनी आंतरिक सोच को मेरे पिता पर थोपना भी आपको बचा नहीं पायेगा। सप्रेम एवं आलिंगन के साथ- राहुल।

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी प्रधानमंत्री पर शहीद के अपमान का आरोप लगाया और कहा कि प्रधानमंत्री ने बेलगाम सनक में एक नेक और पाक इंसान की शहादत का अपमान किया है।

उन्होंने ट्वीट किया कि शहीदों के नाम पर वोट मांगकर उनकी शहादत को अपमानित करने वाले प्रधानमंत्री ने कल अपनी बेलगाम सनक में एक नेक और पाक इंसान की शहादत का निरादर किया। जवाब अमेठी की जनता देगी जिनके लिए राजीव गांधी ने अपनी जान दी। हां मोदीजी यह देश धोकेबाज़ी को कभी माफ नहीं करता।

मोदी शनिवार को एक चुनावी रैली में बोफोर्स घोटाले की तरफ इशारा करते हुए राजीव गांधी पर बिना नाम लिए हमला बोला था। मोदी ने कहा था कि आपके (राहुल गांधी) पिताजी को आपके राज दरबारियों ने गाजे-बाजे के साथ मिस्टर क्लीन बना दिया था। लेकिन देखते ही देखते भ्रष्टाचारी नम्बर वन के रूप में उनका जीवनकाल समाप्त हो गया। नामदार यह अहंकार आपको खा जाएगा। ये देश गलतियां माफ करता है, मगर धोखेबाजी को कभी माफ नहीं करता।

कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी राजीव गांधी पर टिप्पणी करने के लिए मोदी की तीखी आलोचना की है। पार्टी मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया कि मोदी जी, राजीव गांधी जी भारत मां के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले देश के शहीद थे। एक शहीद के बारे भद्दी गाली-गलौच करना आपके शर्मनाक चरित्र एवं घृणित मानसिकता को दर्शाता है। इस बदज़ुबानी एवंव अक्षम्य ज़ुर्म की सजा देश आपको अवश्य देगा।

उन्होेंने कहा कि ‘चोरों के चौकीदार’ मोदीजी, याद करें कांग्रेस को बदनाम करना आपका दशकों पुराना धंधा है। राजीव जी के ख़िलाफ़ इन षड्यंत्रकारी आरोपों को दिल्ली हाई कोर्ट एवं नवंबर 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने सिरे से खारिज़ कर दिया। शर्म कीजिए!

पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को लेकर प्रधानमंत्री के बयान से साफ होता है कि वह सामने दिख रही हार से किस कदर निराश और डरे हुए हैं। उन्होंने ट्वीट किया कि मृत व्यक्ति के लिए कभी बुरा ना बोलें, क्या प्रधानमंत्री ने यह प्राचीन कहावत सुनी है? क्या कोई भी धर्म किसी मृत व्यक्ति को अपमानित करने की इजाज़त देता है?

पार्टी के वरिष्ट नेता आनंद शर्मा ने भी प्रधानमंत्री की आलोचना करते हुए कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर मोदी को बयान निंदनीय है। अपनी पराजय सामने देख कर मोदी घबरा गए हैं। मोदी को राजनीतिक विमर्श को घटिया स्तर पर ले जाने के लिए याद किया जाएगा।

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा ने कहा कि कल राजीव गांधी के बारे में प्रधानमंत्री ने जो कहा, उससे हम आहत हैं। आमतौर पर किसी देश का प्रधानमंत्री लोगों के लिए बोलते हैं, यह एक बड़ी जिम्मेदारी है।