जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस की ओर से भीषण गर्मी में पीने का पानी उपलब्ध कराने की मांग को लेकर सोमवार को जलदाय विभाग पर हल्ला बोला और मटका फोड़ कर विरोध प्रकट किया।
राजधानी जयपुर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट के नेतृत्व में काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं जिनमें महिला एवं बच्चे भी शामिल थे पानीपेच स्थित जलदाय विभाग कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने यह सरकार निक्कमी है, तथा पानी दो पानी दो के नारे लगाए।
प्रदर्शन के दौरान पायलट ने मटका फोड़ कर विरोध प्रकट करते हुए कहा कि सरकार के पास संसाधनों की कमी नहीं है लेकिन इच्छा शक्ति के अभाव में लोग पीने के पानी को भी तरस रहे है। उन्होंने कहा कि वातानुकूलित कमरों में बैठने वाले सरकार के मंत्री जनता के बीच जाकर देखें तभी उन्हें वास्तविकता का अंदाजा होगा।