नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा कोरोना महामारी के संकट से निपटने के लिए लाॅकडाउन सहित सभी उपाय जल्दबाजी और बिना तैयारी के बताए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण एवं ओछी राजनीति करार दिया है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में सोनिया गांधी ने कोरोना विषाणु के प्रसार को रोकने के लिए सरकार पर पर्याप्त तैयारी नहीं करने और जल्दबाजी में काम करने का आरोप लगाया है। यह दुर्भाग्यपूर्ण, निंदनीय, झूठ और ओछी राजनीति का परिचायक है।
जावड़ेकर ने कहा कि केन्द्र की सरकार और विभिन्न राज्यों की सरकारों ने शुरू से ही पाबंदियां लगाईं, 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के पहले से ही रेलवे ने परिचालन रोक दिया था, 23 मार्च को मध्य रात्रि से विमानों की उड़ानों को रोक दिया गया। 24 मार्च से लाॅकडाउन कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि ऐसे समय जब पूरी दुनिया भारत के कदमों की प्रशंसा कर रही है और लाॅकडाउन की सफलता सामने आ रही है, किसी राजनीतिक दल को ऐसी टिप्पणी से बचना चाहिए। राजनीति फिर कभी हो सकती है लेकिन अभी सबको मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एकजुटता से कोरोना वायरस को पराजित करना है।
जावड़ेकर ने कहा कि ऐसे समय जब देश में डाक्टर, नर्स आदि कोरोना को रोकने के लिए लगे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष को ऐसी टिप्पणी शोभा नहीं देती है। आशा है कि कांग्रेस समझेगी कि यह लड़ाई किसी एक पार्टी, मज़हब या जाति की नहीं है और आगे से ऐसी टिप्पणी करने से बचेगी।