सबगुरु न्यूज-सिरोही। जैसा की ओपिनियन पोल और एक्सिट पोल में कयास लगाए गए थे, वैसा नहीं हुआ। राजस्थान में कांग्रेस 99 के फेर में फंस गई। ऐसे में उसके पास 101 का जादुई आंकड़ा नहीं है।
मजबूत सरकार के लिए कम से कम 110 विधायकों की स्थिति को बेहतर माना जा सकता है। जीते हुए निर्दलीयों में चार कांग्रेस के बागी हैं, इनमें भी सिरोही से जीते कांग्रेस के बागी संयम लोढ़ा नई सरकार में महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आ सकते हैं।
-संपर्क के दौर जारी
अशोक गहलोत ने मंगलवार को ही कह दिया था कि पार्टी निर्दलीय के तौर पर जीते हुए बागियों से संपर्क कर रही है। इसी तरह सचिन पायलट गुट भी इनसे संपर्क में है। इन बागियों में सिरोही विधायक संयम लोढ़ा भी आते हैं। संयम लोढ़ा की सरकार में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी की संभावना इसलिए भी नजर आ रही है कि सिरोही, जालोर और पाली जिले में कांग्रेस की एक ही सीट आई है।
सिरोही विधायक संयम लोढ़ा और पाली जिले के मारवाड़ जक्शन के निर्दलीय विधायक खुशवीरसिंह कांग्रेस के बागी हैं। ऐसा होता है संयम लोढ़ा को नई सरकार में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है। ऐसा हुआ तो आजादी के बाद से सरकारों में अपनी भूमिका तलाश रहे सिरोही विधानसभा को सरकार में लगातार दो सरकारों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है।