भरतपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां ने भरतपुर के बृज मेवात अंचल में अवैध खनन के विरोध में संत विजयदास के आत्मदाह करने के मामले में कांग्रेस पर राजनीति करने, मामले की केन्द्रीय जांच ब्यूरो से जांच कराने में डरने तथा सरकार के नुमाइंदे के ही अवैध खनन में लिप्त होने के आरोप लगायाह है।
डा पूनियां ने आज यहां मीडिया से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा कि भाजपा इस मुद्दे पर आस्था के साथ खड़ी है क्योंकि जनता जानती है कौन सा पक्ष सही है और कौन सा गलत है। उन्होंने कहा कि 551 दिन के आंदोलन में सरकार ने संज्ञान नहीं लिया जिसके बाद बाबा विजय दास ने आत्मदाह कर लिया।
उन्होंने कहा कि इस इलाके में आस्था के केंद्र 84 कोस परिक्रमा मार्ग में पहाड़ों में वैध और अवैध खनन होता रहा, उससे आस्था पर प्रहार होता रहा और सरकार सोती रही। डा पूनियां ने कहा कि इस मामले में सरकार नैतिक होती तो सीबीआई को जांच सौंपती। सरकार डरी हुई है क्योंकि सरकार के नुमाइंदे ही खनन में लिप्त हैं।