अमेठी। केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश के अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी ने शनिवार को कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जिस प्रकार से कांग्रेस के भीतर ही गांधी परिवार का विरोध हो रहा है इससे अधिक और क्या होगा।
ईरानी ने गुलाम नबी आजाद के त्याग पत्र को लेकर कहा कि गुलाम नबी आजाद तो कांग्रेस से अब आजाद हुए है, अमेठी तो बहुत पहले ही कांग्रेस से आजाद हो चुकी थी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि तब और अब की सरकार में बहुत बड़ा अंतर है। तब के लोग सत्ता को अपनी जागीर मानते थे,अब के लोग सत्ता को सेवा मानते है।
ईरानी ने अमेठी के लोगों से अपील करते हुए कहा कि सरकार के साथ साथ आप लोग भी अति कुपोषित बच्चों के सहयोग के लिए एक कदम आगे बढ़ाएं। जिले में 1736 कुपोषित बच्चे है। वहां पर मौजूद लोगों एवं जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया कि आप लोग कुपोषित बच्चों के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं।
केंद्रीय मंत्री ने जिले के जामो विकास खण्ड के सूखी बाजगढ़ खेल मैदान से जनता को करोड़ों रुपयों की योजनाओं को सौंपा। उन्होंने मंच से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बन रही 116 किलों मीटर की 16 सड़कें, ग्रामीण पेयजल योजना के तहत 26 स्थानों पर बन रही पानी की टंकी व एक अमृतसर सरोवर का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इसके पूर्व कादूनाल स्थित वेटलैंड पार्क का उद्घाटन किया। स्मृति ने 174 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।