Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Congress is unite in Sirohi, claims AICC co-incharge! - Sabguru News
होम Latest news एआईसीसी सहप्रभारी वीरेन्द्रसिंह राठौड का दावा, सिरोही में एक है कांग्रेस!

एआईसीसी सहप्रभारी वीरेन्द्रसिंह राठौड का दावा, सिरोही में एक है कांग्रेस!

0
एआईसीसी सहप्रभारी वीरेन्द्रसिंह राठौड का दावा, सिरोही में एक है कांग्रेस!
सिरोही जिला कांग्रेस की बैठक को सम्बोधित करते आईसीसी के सह प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौड़।
सिरोही जिला कांग्रेस की बैठक को सम्बोधित करते आईसीसी के सह प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौड़।

सिरोही। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं राजस्थान के सहप्रभारी वीरेन्द्रसिंह राठौड ने कहा कि राजस्थान में हर 5 साल में सरकार परिवर्तन होने का मिथक इस बार कांग्रेस तोड़ेगी और प्रदेश में कांग्रेस सरकार की एक बार फिर से ताजपोशी होगी। वे सर्किट हाउस में जिला कांग्रेस की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।

राठौड़ ने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार ने जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से निचले तबके के आखिरी छोर पर बैठे व्यक्ति तक को लाभान्वित करने का प्रयास किया है। प्रदेश सरकार के महंगाई राहत कैंप तो अब आमजन के लिए संजीवनी बनते जा रहे हैं। जहां एक और राइट टू हेल्थ बिल की मदद से अब गरीब आदमी के लिए स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ बहुत आसान हो गया है, वहीं 25 लाख रुपए तक के चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से भी आमजन लाभान्वित हो रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन के लिए आमजन उमड़ रहे हैं, जिससे साफ होता है कि राजस्थान देश को दिशा देने का काम करता है। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी नहीं है। यही कारण है कि भाजपा के लोग आमजन को गुमराह करने के लिए उटपटांग बयानबाजी करते रहते हैं।

उन्होंने कहा कि हमारे पास ऊजार्वान और एक्सपीरियंस वाले दोनों लीडर है। राठौड़ ने कहा कि सरकार की उपलब्धियां संगठन के माध्यम से हर गांव तक पहुंचे, यह हमारी कोशिश रहेगी। राठौड ने कहा कि पूरे देश में सबसे बेहतर योजनाएं राजस्थान में है। चुनौतियां हर राज्य में रहती है और कांग्रेस संगठन हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार है।

आने वाले दिनों में संगठन की समीक्षा भी करेंगे और जो परेशानियां हमारे सामने हैं उन तमाम चुनौतियों पर भी गहराई से मंथन किया जाएगा। कार्यकर्ताओं का बेहतर तालमेल रखा जाएगा। सरकार की उपलब्धियों को लेकर संगठन आम जनता के बीच जाएगा और फिर कांग्रेस की सरकार बने यह प्रयास होगा।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि सिरोही जिले में आने का उनका मकसद भी यही है कि वे कार्यकर्ताओं के माध्यम से जिले के हालात को समझें। क्योंकि सिरोही जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी जीत हासिल नहीं कर पा रहे, ऐसे में रणनीति तैयार की जाएगी और जिताऊ उम्मीदवार को मैदान में उतारने हेतु कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया जाएगा।

इस अवसर पर राज्य के धरोहर संवर्घन एवं संरक्षण बोर्ड के अध्यक्ष (राज्यमंत्री) सुरेन्द्रसिंह जाडावत ने कहा कि राठौड के पास प्रदेश के 14 जिला का संगठन का प्रभार है। वे प्रत्येक जिले में जाकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहे हैं। प्रत्येक जिले में संगठन को बूथ लेवल तक सक्रिय करने का काम किया जा रहा है। इसमें 90 प्रतिशत उपलब्धि हासिल कर ली गई है। शीघ्र ही शेष काम को पूरा कर लिया जाएगा।

राज्यसभा सांसद नीरज डांगी ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस तीनों विधान सभा सीटों पर जीत दर्ज कर दुबारा राज्य में बनने वाली कांग्रेस सरकार में शत प्रतिशत भागीदारी निभाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा में सिरफुट्टोवल इस कदर है कि कहीं सभाओ में पूर्व मुख्यमंत्री वसुघरा राजे को नहीं बोलने दिया जाता तो कही तीन बार के विधायक के राजनाथ सिंह के हस्तक्षेप के बाद भी गजेन्द्रसिंह समर्थक विधायक माईक खींच कर ले जाते हैं।

सिरोही विधायक संयम लोढा ने कहा कि राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने सिरोही जिले में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। मेडिकल कालेज, जिसे भाजपाई अपने खाते में डालना चाहते हैं जो पूरी तरह से झूठ है। चिकित्सा के क्षेत्र में सिरोही जिले में बहुत काम हुए हैं जिसका कांग्रेसजनों को आमजन तक पहुंचाना चाहिए।

पूर्व उप मुख्य सचेतक रतन देवासी ने पार्टीजनों से कहा कि कार्यकर्ता किसी भी पार्टी के लिए सर्वोपरी होता है उनकी मेहनत से ही पार्टी जीतती है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष आर्य ने बैठक का संचालन करते हुए जिले में संगठनात्मक ढांचे से सह प्रभारी राठौड को अवगत करवाया।

इससे पूर्व बैठक के आरम्भ में प्रभारी राठोड, राज्यमंत्री जाडावत, सांसद डागीं, रतन देवासी, जिला प्रभारी सचिव शौभा सोलंकी, राठौड के साथ आए प्रदेश सचिव विशाल जागींड, विधायक लोढा का पूर्व विधायक लालाराम गरासिया, जिलाध्यक्ष जीवाराम आर्य, ब्लॉक अध्यक्ष अचलसिंह बालिया, रामसिंह सिसोदिया, लाखाराम चौधरी, पुखराज परिहार, संगठन महामंत्री जैसाराम मेघवाल, तेजाराम मेघवाल, सिरोही परिषद सभापति महेन्द्र मेवाडा, पूर्व जिला प्रमुख चंदनसिंह देवडा, अनिता बाकोलिया, जिला उपाध्यक्ष भवानीसिंह देवडा, आबूरोड प्रधान लीलाराम गरासिया, सेवादल के प्रदेश संयुक्त सचिव आनंद पवांर, इत्यादी ने साफा व सूत की माला पहनाकर स्वागत किया।

कांग्रेस प्रवक्ता संजय कुमार वर्मा ने बताया कि बैठक में राठौड के साथ आए प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधी प्रद्धुमनसिंह, प्रदेश सचिव निम्बाराम गरासिया, पूर्व बीसुका उपाध्यक्ष राजेन्द्र सांखला, पूर्व विधायक गंगा गरासिया, जिला उपाध्यक्ष मुनव्वर हुसेन, पूर्व प्रमुख अनाराम बोराणा, पूर्व विधायक लखमाराम कोली, उप सभापति जितेन्द्र सिंधी, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष हेमलता शर्मा, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रकाश मीणा, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रितिक मेघवाल, सेवादल जिला मुख्य संगठक कुशल देवडा, आबूरोड उप प्रधान ललित सांखला, पूर्व प्रदेश सचिव इंदरसिंह देवडा, हरिश परिहार, मोतीराम कोली, गलबाराम गोयल, हिम्मत सुथार, सेवानिवृत बैक अधिकारी अर्जुनराम उज्जेनिया मौजूद थे।

अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष वजीर खान, शिवगंज ब्लॉक अष्यक्ष रताराम रेबारी, जिला सचिव विजयसिंह रूखाडा, रमेश मेघवाल बरलूट, लसाराम मेघवाल, कालूराम माली, जिला उपाध्यक्ष पुखराज गहलोत, रतन प्रजापत, राजेश गहलोत, आबूरोड नगर अध्यक्ष अमित जोशी, पिंडवाडा के सुरेश रावल, सिरोही के प्रकाश प्रजापति, कुलदीप रावल, महेन्द्र चौहान, छगन कुम्हार, शिवगंज नगरपालिका अध्यक्ष वजींगराम घांची, महिलाने़त्री ललिता गरासिया, पिंकी मेघवाल, अनिता कंवार, जशौदा कंवर, संध्या चौधरी, नरगीस कायमखानी, हेमलतासिंह, सुलोचना परमार, सुमित्रा परमार सहित बडी संख्या में मंडल, ब्लॉक पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, वर्तमान एवं पूर्व पार्षद, पंचायत समिति के वर्तमान एवं पूर्व सदस्यगण उपस्थित थे।