जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अशोक गहलोत ने कहा है कि पार्टी देशभर में पांच लाख से अधिक सोशल मीडिया वॉरियर्स तैयार करेगी जो पार्टी की नीतियों को अंतिम छोर पर बैठे आम आदमी तक पहुुंचाने का कार्य करेंगे।
डोटासरा ने यहां पत्रकारों से कहा कि इसी क्रम में आज ‘ज्वाइन कांग्रेस सोशल मीडिया’ कैम्पेन लॉन्च किया गया। उन्होंने कहा कि पार्टी इस मुहिम के जरिए अपनी विचारधारा, पार्टी के कार्यक्रम तथा केन्द्र सरकार द्वारा जनता से किए गए वादों से मुकर कर जो जनविरोधी फैसले लिए हैं उन्हें जनता के बीच लेकर जाएगी।
उन्होंने कहा कि इस कैम्पेन के माध्यम से अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति के सामने केन्द्र सरकार की कुनीतियों को उजागर किया जाएगा। डोटासरा ने कहा कि वर्तमान में देश में जिस तरह से भय और दबाव का माहौल बनाया गया है, ऐसी परिस्थिति में जब मीडिया हाउसेज पर सीबीआई, ईडी एवं ब्लैक आउट के माध्यम से सच न दिखाने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा दबाव बनाकर जनता से सच्चाई छुपाई जाती है।
ऐसे में सोशल मीडिया प्लेटफार्म की महत्ता बढ़ गई है। सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस भाजपा द्वारा जिस सच्चाई को छिपाने का कार्य किया जा रहा है उसे जनता तक पहुंचाने का कार्य करेगी।