Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कांग्रेस कर रही है, भगोड़े नीरव मोदी का बचाव : भाजपा - Sabguru News
होम Delhi कांग्रेस कर रही है, भगोड़े नीरव मोदी का बचाव : भाजपा

कांग्रेस कर रही है, भगोड़े नीरव मोदी का बचाव : भाजपा

0
कांग्रेस कर रही है, भगोड़े नीरव मोदी का बचाव : भाजपा

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर आज आरोप लगाया कि वह करोड़ों रुपए केे गबन करके विदेश भागे कारोबारी नीरव मोदी के बचाव में बेशर्मी से खड़ी हो गई है और उसके भारत में प्रत्यर्पण के सरकार के प्रयासों का विरोध कर रही है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं देश के कानून एवं आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बुधवार 13 मई को नीरव मोदी के प्रत्यर्पण की कानूनी कार्यवाही में मुंबई हाईकोर्ट से सेवानिवृत्त न्यायाधीश अभय थिप्से ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नीरव मोदी के बचाव में पेश हुए और कहा कि उसके ऊपर लगे भारत के कानून के अनुरूप नहीं है और उसे किसी भी कानून में दोषी नहीं माना जा सकता है।

प्रसाद ने कहा कि न्यायमूर्ति थिप्से मुंबई उच्च न्यायालय में जज रहे हैं और सेवानिवृत्ति से दस माह पहले प्रशासनिक कारणों से उनका तबादला इलाहाबाद उच्च न्यायालय भेजा गया था।सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी और इस मौके पर तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, अशोक गहलोत एवं अशोक चव्हाण मौजूद थे। इससे साफ हो जाता है कि थिप्से किस वजह से नीरव मोदी के बचाव में उतरे हैं।

कानून मंत्री ने कहा कि इससे पहले भी कांग्रेस के नीरव मोदी से अच्छे संबंध रहे हैं और उसने नीरव मोदी को बचाने की कोशिश की है। राहुल गांधी 13 सितंबर 2013 को नीरव मोदी के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। वर्ष 2014 के चुनाव का परिणाम घोषित होने के बाद कांग्रेस की कार्यवाहक सरकार ने 80:20 स्वर्ण योजना के माध्यम से किस प्रकार से नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चाेकसी की कंपनी गीतांजलि एक्सपोर्ट्स को लाभ पहुंचाया था।

उन्होंने कहा कि इतनी संदेहास्पद परिस्थितियां बन गई हैं जिनसे निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि कांग्रेस ने नीरव मोदी को बचाने की बार बार कोशिश की है और अब जब वह गिरफ्तार हो गया है और प्रत्यर्पण की कार्रवाई को रही है, तो भी उसे बचाने का भरसक प्रयास कर रही है।

उन्होंने सवाल किया कि आखिर किसके इशारे पर पूर्व न्यायाधीश थिप्से नीरव मोदी के बचाव में आए हैं और भारत के कानून के बारे में तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पेश करने की धृष्टता कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे कांग्रेस का असली चेहरा सामने आ गया है। भाजपा इसकी कड़ी भर्त्सना करती है।

प्रसाद ने कहा कि भाजपा देश को आश्वस्त करती है कि नीरव मोदी को प्रत्यर्पित करके भारत में लाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। जांच एजेंसियां अपना काम कर रहीं हैं। कांग्रेस के रुख का सरकार की ओर से प्रभावी जवाब दिया जाएगा।