अजमेर। पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगदीश टाइटलर ने कहा है कि वर्तमान चुनावी नतीजे हैरान करने वाले हैं, लेकिन आने वाला समय कांग्रेस का है।
यहां ख्वाजा साहब की दरगाह में जियारत करने आए टाइटलर ने पत्रकारों से कहा कि कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करके फिर से जनता का समर्थन जुटाएगी तब भाजपा का असली चेहरा बेनकाब हो जाएगा। वर्तमान में देश में जो हालात बने हैं उसमें सभी को संयम रखने की आवश्यकता है।
भाजपा देश की अखंडता और एकता को खत्म करने में लगी हुई है। इससे आम आदमी को रूबरू होना बहुत जरूरी है। जब लोगों को इस हकीकत का पता चलेगा तब भाजपा को उसका असली चेहरा नजर आ जाएगा।
इससे पहले टाइटलर ने अजमेर में ख्वाजा साहब की दरगाह की जियारत की और मखमली चादर एवं अकीदत के फूल पेश किए। उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक एकता की सबसे बड़ी और अनूठी मिसाल अजमेर में मिलती है।
टाइटलर को दरगाह में जियारत खादिम सैयद फजले अमीन चिश्ती (महलशाही) ने जियारत कराई और दस्तारबंदी कर तबर्रूक भेंट किया। जियारत के बाद टाइटलर ने कहा कि देश की साम्प्रदायिक एकता को मजबूत करने की सबसे बड़ी और अनूठी मिसाल अजमेर में मिलती है। यहां सभी धर्म व वर्ग के लोग श्रद्धा और अकीदत के साथ आते हैं और ख्वाजा साहब सभी की मुरादों को पूरा करते हैं।
टाइटलर के अजमेर पहुंचने पर कांग्रेसियों ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिव कुमार बंसल, सौरभ यादव, गरीब नवाज सूफी मिशन सोसायटी के अध्यक्ष शेखजादा जुल्फिकार चिश्ती, कय्यूम खान, सिराज खान, अब्दुल नईम खान, सलमान खान, खैरूल बशर, मेहबूब, इक़बाल, आरिफ हुसैन, शब्बीर खान, अरमान गनी खान आदि मौजूद थे।