Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कीर्ति आजाद ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थामा - Sabguru News
होम Delhi कीर्ति आजाद ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थामा

कीर्ति आजाद ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थामा

0
कीर्ति आजाद ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थामा

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद कीर्ति आजाद ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया है। आज़ाद ने मंगलवार को यहां तृणमूल प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद पार्टी की सदस्यता ली।

आज़ाद ने तृणमूल में शामिल होने के बाद संवाददाताओं से कहा कि आज देश को ऐसे व्यक्तित्व की ज़रूरत है जो देश को सही और नई दिशा दिखा सके। बनर्जी में यह नेतृत्व देने की क्षमता है।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से ममता बनर्जी ने ज़मीन स्तर पर आम लोगों से जुड़ी उनकी तकलीफों को समझा है वह देश सेवा लिए उनकी भावना को दर्शाता है। आज़ाद ने कहा कि उनकी कोई जात या धर्म नहीं है बल्कि बनर्जी की तरह देश सेवा करना ही उनका उद्देश्य है।

भारतीय जनता पार्टी से पूर्व सांसद रहे आज़ाद 1983 की क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम के सदस्य थे। दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ में कथित अनियमितताओं तथा भ्रष्टाचार को लेकर तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली पर आरोप लगाने के चलते उन्हें भाजपा से निलंबित कर दिया गया था। वह 2018 में कांग्रेस में शामिल हो गए थे। आज़ाद बिहार की दरभंगा संसदीय सीट से तीन बार भाजपा के टिकट पर लोकसभा सांसद चुने गए थे।

इससे पहले जनता दल यूनाइटेड (जदयू ) के पूर्व महासचिव और पूर्व सांसद पवन वर्मा ने भी आज तृणमूल की सदस्यता ली। वर्मा ने तृणमूल में शामिल होने के बाद संवाददाताओं से कहा कि आज की राजनीतिक परिस्थितियों में विपक्ष का मज़बूत होना ज़रूरी है। मौजूदा हालात में विपक्ष को सही नेतृत्व देने की क्षमता सिर्फ सुश्री बनर्जी के पास है।

उन्होंने कहा कि हम बनर्जी को 2024 के आम चुनावों के बाद दिल्ली में देखना चाहते हैं। भारतीय विदेश सेवा के पूर्व अधिकारी वर्मा जदयू के पूर्व महासचिव, राज्य सभा सांसद और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सलाहकार रह चुके हैं। उन्हें 2020 में जदयू से निष्कासित कर दिया गया था।

इससे पहले ममता बनर्जी से प्रसिद्ध गीतकार और पूर्व सांसद जावेद अख्तर और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सलाहकार रहे सुधींद्र कुलकर्णी ने भी मुलाकात की।इस मुलाकात के बाद कुलकर्णी ने कहा कि बनर्जी से उनकी मौजूदा राजनीतिक और गैर राजनीतिक मसलों पर सामान्य चर्चा हुई।