नई दिल्ली। कांग्रेस ने महाराष्ट्र में नई सरकार की गठन की सरगर्मियों के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, मल्लिकार्जुन खरगे और के सी वेणुगोपाल को मिलाकर एक समूह का गठन किया है जो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार के साथ बातचीत करेगा।
वेणुगोपाल ने मंगलवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि इससे पहले सुबह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राकांपा प्रमुख के साथ फोन पर बात की और ताजा राजनीतिक घटनाक्रम पर विचार विमर्श किया। उन्होेंने बताया कि पवार के साथ बातचीत के बाद गांधी ने तीन वरिष्ठ नेताओं पटेल, खरगे और वेणुगोपाल को मिलाकर एक समूह का गठन किया है। यह समूह मुंबई के लिए रवाना हो गया है और जल्दी से जल्दी से पवार से मुलाकात करेगा।
इस बीच खरगे ने कहा है कि पवार के साथ बातचीत हुई है लेकिन विस्तृत विचार विमर्श के बाद कोई निर्णय लिया जाएगा। यह निर्णय सामूहिक होगा। उन्होंने कहा कि राज्य में राकांपा और कांग्रेस का चुनाव पूर्व गठबंधन था और अंतिम निर्णय मिलकर होगा। उन्होंने कहा, “ राकांपा के साथ हमारी चर्चा चल रही है। इसके पूरा होने के बाद निर्णय लिया जाएगा।