अजमेर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी उदयपुर चिंतन शिविर में भाग लेने के लिए बीती रात दिल्ली से उदयपुर जाने वाली चेतक एक्सप्रेस से सवार थे। यह ट्रेन अजमेर स्टेशन से गुजरने के कारण सुरक्षा के खासे इंतजाम थे।
अजमेर जिला अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसी अपने आलाकमान की झलक पाने को मध्य रात्रि तक रेलवे स्टेशन पर डटे रहे। ट्रेन आते ही राहुल गांधी की बोगी के बाहर राहुल गांधी जिंदाबाद, राहुल गांधी तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं नारे लगाए। भीतर से कोई रेस्पांस ना आता देख सभी निराश हो गए।
तभी कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव चेतन चौहान ने बोगी से बाहर आकर कांग्रेसजनों को बताया कि राहुल गांधी सोए हुए हैं, उन्हें आपकी भावनाओं से अवगत करा दिया जाएगा। कांग्रेसियों ने राहुल गांधी के लिए दुपट्टा, साफा, भित्ति चित्र राष्ट्रीय सचिव चौहान को भेंट किया।
इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल, महेश चौहान, श्याम प्रजापति, नरेश सत्यावना, नौरत गुर्जर, विपिन बैसिल, अंकुर त्यागी, नकुल खंडेलवाल, सैयद फैसल, मनीष सेठी, अजय गुर्जर, श्रवण टोनी, राजीव सिंह कच्छावा, ईश्वर टहलियानी, तैमूर खान, निर्मल पारीक, मोहम्मद अजहर, तोसिक खान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।