नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब हो गई है और वहां अमन चैन की बहाली आम आदमी पार्टी की सरकार के बस में नहीं है।
गांधी मंगलवार को पंजाबी के दिवंगत मशहूर गायक और कांग्रेस नेता रहे सिद्धू मूसेवाला की शोकसभा में शामिल होने उनके पैतृक गांव पंजाब में मानसा जिले के मूसा गांव गए और उनकी मां, पिता तथा परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी।
मूसा गांवा में पीड़ित परिजनों से मुलाकात के बाद गांधी ने ट्वीट किया कि कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला जी के माता-पिता जिस दुःख से गुज़र रहे हैं उसे बयान करना मुश्किल है। इन्हें इंसाफ दिलाना हमारा फ़र्ज़ है और हम दिला कर रहेंगे। राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह से भंग हो चुकी है। पंजाब में अमन और शांति बनाए रखना आम आदमी पार्टी की सरकार के बस की बात नहीं है।
गौरतलब है कि पंजाबी के मशहूर गायक तथा कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ा था।