इंफाल। मणिपुर में हिंसा प्रभावित लोगों से मिलने जा रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी के काफिले को आज यहां से करीब 27 किलोमीटर दूर बिष्णुपुर में मणिपुर पुलिस और बिष्णुपुर जिले के अधिकारियों ने रोक दिया।
जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि किसी को भी जिले से गुजरने की इजाजत नहीं दी जायेगी। इसी दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ओ इबोबी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मेघचंद्र और अन्य कांग्रेस नेताओं ने काफिले को रोकने का कारण पूछा, तो एक अधिकारी ने चिल्लाकर गांधी और अन्य नेताओं से कहा कि आप हवाई मार्ग से क्यों नहीं जाते। कांग्रेस नेताओं ने अधिकारी से आवाज न उठाने और सौहार्दपूर्ण ढंग से बात करने का आग्रह किया।
पुलिस राहुल गांधी को आगे बढ़ने की इजाजत नहीं देने के फैसले पर अड़ी रही, वहीं इलाके से लोग बाहर आने लगे और सवाल करने लगे कि उनके काफिले को क्यों रोका गया। इसी दौरान टकराव की स्थिति पैदा हो गई और पुलिस ने लोगों को रोकने के लिए कार्रवाई की, जिस पर लोगों ने ‘ओछी राजनीति’ और ‘भाजपा मुर्दाबाद’ जैसे नारे लगाये। इसके बाद कांग्रेस नेताओं ने वापस जाने और और हवाई मार्ग से कुछ राहत शिविरों का दौरा करने का फैसला किया।
राहुल गांधी गुरुवार और शुक्रवार को मणिपुर में रहेंगे और चुराचांदपुर, बिष्णुपुर, इंफाल पश्चिम जिलों में विस्थापित लोगों से बातचीत करेंगे। वह विभिन्न नागरिक समाज संगठनों के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।