नई दिल्ली। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की हार की समीक्षा को लेकर मंगलवार को यहां आयोजित बैठक में शामिल होने आए पार्टी नेता आपस में भिड़ गए।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि बैठक उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर और पार्टी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुलाई थी। बैठक शुरू होने से पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश से आए कुछ नेताओं की सिंधिया से कहासुनी हो गई।
उन्होंने बताया कि बैठक का समय पूर्वाह्न 10 बजे निर्धारित किया गया था लेकिन सिंघिया और अन्य वरिष्ठ नेता काफी देर से बैठक में पहुंचे। इसी बीच कुछ नेताओं की टिप्पणी से सिंधिया भड़क गए और उनके बीच काफी देर तक कहासुनी होने लगी।
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सिंधिया पर भरोसा जताते हुए उन्हें पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रभारी और अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा को पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया था लेकिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 40 सीटों में से किसी में भी कांग्रेस को जीत नहीं मिली।