अजमेर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से आज अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज के 808वें उर्स के मौके पर आस्ताना शरीफ पर मखमली चादर एवं अकीदत के फूल पेश किए गए।
गहलोत की चादर लेकर वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष खानूं खान बुद्धवाली दरगाह शरीफ पहुंचे और अन्य नेताओं के साथ मजार शरीफ पहुंचकर गहलोत द्वारा भेजी गई बहुरंगीय कशीदे के काम वाली चादर एवं अकीदत के फूल पेश किए।
बाद में दरगाह के बुलंद दरवाजे से मुख्यमंत्री गहलोत का संदेश पढ़कर सुनाया गया जिसमें गहलोत ने कहा कि राजस्थान सूफी संतों, औलियों एवं संतों की फैजियाब रही है। सभी मजहब के लोग गरीब नवाज में गहरी आस्था रखते हैं। यही कारण है कि देश, प्रदेश एवं विदेश से लाखों जायरीन अजमेर आकर उर्स में शामिल होते हैं। उन्होंने कहाकि मैं देश प्रदेश में अमन चैन भाईचारे की दुआ करते हुए सभी को उर्स की बधाई देता हूं।
इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन, देहात अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़, पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव ललित भाटी, पूर्व विधायक श्रीगोपाल बाहेती, कय्युम खान, हाजी इंसाफ अली, अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिव कुमार बंसल, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सब्बा खान, ओबीसी विभाग के संयोजक मामराज सेन, युवा कांग्रेस अजमेर शहर के अध्यक्ष नवीन कच्छावा, पीसीसी सदस्य इस्माइल खान, जाहिदा खान, इमरान कुरैशी आदि उपस्थित थे।
गहलोत खुद चादर के साथ अजमेर नहीं आ पाए, लेकिन वे रविवार सुबह कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की चादर पेश किए जाने के समय मौजूद रहेंगे। उनके साथ प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट, राजस्थान के प्रभारी अविनाश पांडे, राष्ट्रीय कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष नदीम जावेद एवं अन्य नेतागण मौजूद रहेंगे।