नई दिल्ली। कांग्रेस से हाल ही में पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण निष्कासित उसके प्रवक्ता संजय झा ने कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन को ज़रूरी बताते हुए कहा है कि पार्टी के भीतर बदलाव की छटपटाहट है और इस बारे में 300 से ज्यादा नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र भी लिखा है।
झा ने ट्वीट किया कि पत्र पर देशभर के 300 से ज्यादा कांग्रेस नेताओं के हस्ताक्षर हैं जिनमें सभी क्षेत्रों और राज्यों का प्रतिनिधित्व करने वाले नेता शामिल हैं। इनके अलावा 23 वरिष्ठ नेताओं के पत्र लिखने की बात पहले से ही सार्वजनिक हो चुकी है लेकिन स्थिति नहीं बिगड़े इसलिए पत्र में हस्ताक्षर करने वाले वरिष्ठ नेताओं के नाम का खुलासा नहीं किया गया है।
उन्होंने कहा कि सभी कांग्रेसी पार्टी संगठन में आमूल बदलाव चाहते है और यह समय की मांग भी है। कांग्रेस से मध्यम वर्ग दूर हुआ है और इस वर्ग को वापस लाने के लिए काम करना आवश्यक है।
संजय झा ने कांग्रेस के संविधान का हवाला देते हुए लिखा कि उसके संविधान के अनुसार भंग कांग्रेस कार्यसमिति नए नेता का चुनाव नहीं कर सकती। इसके लिए पार्टी संगठन में पहले बदलाव आवश्यक है।