रायपुर । छत्तीसगढ़ में दो तिहाई से अधिक बहुमत हासिल कर सत्ता में आई कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों की आज देर शाम यहां बैठक हो रही है,जिसमें नेता चयन के लिए रायशुमारी की जायेंगी।
पार्टी के प्रदेश महासचिव एवं संचार प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने यूनीवार्ता को बताया कि पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की आज देर शाम एक होटल में बैठक हो रही है जिसमें पार्टी के केन्द्रीय पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे,पार्टी के राज्य प्रभारी पी.एल.पुनिया,पार्टी के प्रभारी सचिव डा.चन्दन यादव एवं डा.अरूण उरांव भी शामिल होंगे।
पार्टी के राज्य प्रभारी पुनिया के अनुसार इस बैठक में मुख्यमंत्री के लिए विधायकों से रायशुमारी की जायेंगी।विधायकों की राय से पार्टी आलाकमान को अवगत करवाया जायेंगा,जिसके बाद मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा हो जायेंगी।उन्होने कहा कि इसमें ज्यादा समय नही लगेगा,और जल्द से जल्द नई सरकार का गठन हो जायेंगा।
जानकारों के अनुसार विधायकों की बैठक में रायशुमारी के साथ ही एक लाईन का नेता चयन का अधिकार आलाकमान को सौंपने का प्रस्ताव पारित होगा।इस बीच नवनिर्वाचित विधायकों का राजधानी पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है।