पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के अमरीका में इलाज कराने के कारण लंबे समय से उनकी अनुपस्थिति को लेकर राज्य में संवैधानिक संकट उत्पन्न हो जाने का आरोप लगाते हुए राज्य में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस इस मुद्दे पर उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल करने की संभावनाएं तलाश रही है।
गोवा कांग्रेस प्रवक्ता रमाखांत खलप ने राज्य पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राज्य में संवैधानिक संकट उत्पन्न हो गया है। राज्यपाल कुछ नहीं कर रहे हैं, प्रधानमंत्री नहीं बोल रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कल क्या कहेंगे, हम इस बारे में कुछ नहीं जानते।
उन्होंने कहा कि इन परिस्थितियों में हम उच्च न्यायालय से उम्मीद करते हैं कि वह हालात का स्वत: संज्ञान लें। साथ ही मुख्यमंत्री के लंबे समय से अनुपस्थित रहने के विरुद्ध हम लोग उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल करने की संभावनाओं को टटोल रहे हैं।