सोनीपत। हरियाणा में सोनीपत नगर निगम चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी निखिल मदान ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी ललित बतरा को 13,817 मतों के अंतर से करारी शिकस्त दी।
बिट्स मोहाना के सभागार में मेयर पद के लिए मतों की गिनती का कार्य आज सुबह आठ बजे शुरू किया गया। शुरुआत पोस्टल बैलेट की से की गई। मेयर पद के लिए दो पोस्टल बैलेट जारी किए गए थे, जिनमें से पोस्टल बैलेट को स्वीकार किया गया। यह एकमात्र पोस्टल बैलेट भाजपा-जजपा के मेयर पद के प्रत्याशी ललित बतरा को मिला।
बतरा ने चुनाव में एक पोस्टल बैलेट सहित कुल 58 हजार 301 से वोट प्राप्त किए। जबकि कांग्रेस के मेयर पद के उम्मीदवार मदान ने 72 हजार 118 वोट हासिल किए। मेयर चुनाव में 1007 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया।
नगर निगम चुनाव के अंतर्गत पार्षद पदों के लिए मतगणना का कार्य बिट्स मोहाना के दूसरे सभागार में किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि पार्षद पदों के तहत कुल 20 में से 10 वार्डों में भाजपा के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है तथा नौ वार्डों में कांग्रेस के उम्मीदवार जीतकर आए हैं। एक वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशी को जीत मिली है।
वार्ड नंबर-1 में भाजपा के हरिप्रकाश सैनी ने 3895 वोट हासिल कर कांग्रेस प्रत्याशी मनीष सैनी को 25 मतों के अंतर से हराया। वार्ड नंबर-2 में कांग्रेस के सुरेंद्र नैय्यर ने 3124 मत प्राप्त कर जीत हासिल की जबकि दूसरे नंबर पर रहे भाजपा के रविंद्र कुमार को 2734 वोट मिले।
वार्ड नंबर-3 में भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र मदान ने 3607 वोट लेकर जीत दर्ज की तथा दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के हरेंद्र को 1984 वोट मिले। वार्ड नंबर-4 में भाजपा की बबीता कौशिक 3115 वोट लेकर विजेता बनी, जबकि दूसरे नंबर पर रही कांग्रेस की दीपिका को 2517 वोट मिले। वार्ड नंबर-5 में निर्दलीय उम्मीदवार मुकेश सैनी ने 1888 वोट लेकर जीत प्राप्त की। दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेसी प्रत्याशी दलेल सिंह को 1760 वोट मिले।
वार्ड नंबर-6 में कांग्रेस प्रत्याशी रेनू ने 2749 मत लेकर निर्दलीय उम्मीदवार पुष्पा आनंद को 410 मतों के अंतर से हराया। वार्ड नंबर-7 में भाजपा के मुनीराम ने 1240 मत प्राप्त कर निर्दलीय प्रत्याशी बिजेंद्र को 88 मतों से शिकस्त दी।
वार्ड नंबर-8 में भाजपा प्रत्याशी पुनीत राई ने 1255 वोट लेकर जीत हासिल की जबकि दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी कविता को 823 वोट मिले। वार्ड नंबर-9 में कांग्रेस प्रत्याशी राजीव कुमार सरोहा ने 4417 वोट हासिल कर जीत हासिल की जबकि दूसरे नंबर पर रही भाजपा की सुनैना भारद्वाज को 3308 वोट मिले। वार्ड नंबर-10 में भाजपा की उम्मीदवार ममता लूथरा ने 3567 वोट लेकर जीत प्राप्त की जबकि कांग्रेस की राखी गोस्वामी ने 2460 वोट हासिल कर दूसरे स्थान पर रही।
वार्ड नंबर-11 में भाजपा की प्रत्याशी इंदू वलेचा ने 4574 वोट लेकर जीत हासिल की जबकि दूसरे नंबर पर रही कांग्रेस की मंजू शर्मा को 2681 वोट मिले। वार्ड नंबर-12 में भाजपा के लक्ष्मीनारायण तनेजा ने 4311 वोटों के साथ जीत दर्ज की जबकि दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के संजय चौधरी को 2599 वोट मिले।
वार्ड नंबर-13 में कांटे के मुकाबले में भाजपा की उम्मीदवार संगीता 2866 वोट लेकर 32 वोटों के अंतर से विजयी रही। जबकि निर्दलीय प्रत्याशी मंजू को 2834 वोट मिले। वार्ड नंबर-14 में कांग्रेसी प्रत्याशी सूर्या दहिया ने 2681 वोट लेकर जीत प्राप्त की जबकि दूसरे नंबर पर रहे भाजपा के संजय कुमार ने 2389 वोट हासिल किए।
वार्ड नंबर-15 में भाजपा प्रत्याशी अतुल जैन 3241 वोट लेकर जीते जबकि दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के अनिल गुप्ता को 2955 वोट मिले। वार्ड नंबर-16 में कांग्रेसी उम्मीदवार मोनिका ने 2683 वोट लेकर जीत हासिल की जबकि दूसरे नंबर पर रही भाजपा की सीमा देवी को 2183 वोट मिले। वार्ड नंबर-17 में कांग्रेस के नवीन ने 2411 वोट लेकर जीत प्राप्त की जबकि दूसरे नंबर पर रहे निर्दलीय उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार को 2154 वोट मिले।
वार्ड नंबर-18 में कांग्रेसी प्रत्याशी मंजीत ने 2522 वोटों के साथ जीत दर्ज की जबकि दूसरे नंबर पर रहे निर्दलीय उम्मीदवार रतनलाल को 1499 वोट मिले। वार्ड नंबर-19 में कांग्रेस के बिजेंद्र मलिक ने 3524 वोट लेकर जीत हासिल की जबकि दूसरे नंबर पर रहे जजपा प्रत्याशी जयपाल सिंह को 1296 वोट मिले।
वार्ड नंबर-20 में कांग्रेसी प्रत्याशी नीतू दहिया ने 3275 वोट लेकर जीत प्राप्त की जबकि दूसरे नंबर पर रही भाजपा की किरणबाला को 1488 वोट मिले। इस अवसर पर सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक रमेशचंद्र, पुलिस पर्यवेक्षक अरूण नेहरा, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त श्याम लाल पूनिया, निर्वाचन अधिकारी एवं नगर निगम के आयुक्त जगदीश शर्मा आदि मौजूद थे।