भीलवाड़ा । राजस्थान के भीलवाड़ा में कांग्रेस विधायक धीरज गुर्जर का सत्याग्रह आंदोलन और धरना दूसरे दिन कलेक्ट्रेट के बाहर जारी रहा। कांग्रेस के पूर्व ज़िलाध्यक्ष अनिल डांगी तथा बार काउन्सिल आफ इंडिया के सदस्य सुरेश श्रीमाली और वरिष्ठ नेता रामगोपाल पुरोहित ने भी धरने में शिरकत की।
इससे पहले कल विधायक गुर्जर अपने हजारों समर्थकों के साथ देर रात तक कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर डटे रहे । अपने क्षेत्र जहाजपुर के विकास की पंद्रह मांगे पांच दिवस पूर्व सार्वजनिक स्थल पर लिख कर देने के बावजूद प्रशासन ने किसी भी मांग का प्रत्युत्तर नहीं दिया इससे नाराज़ विधायक गुर्जर ने कल आज़ाद चौक में एक जन सभा की और उसके बाद मांगे पूर्ण होने तक भूख हड़ताल और सत्याग्रह की घोषणा कर दी।
गुर्जर के साथ हजारों की भीड़ कलेक्ट्रेट पहुंची और वह मुख्य द्वार को घेर कर बैठ गए थे । पुलिस प्रशासन की उम्मीद के विपरीत जब रात ग्यारह बजे हज़ारों लोग सड़क पर ही सो गये तो देर रात उप खंड मजिस्ट्रेट ओम प्रभा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सेनी ने विधायक से बात की और मुख्य द्वार के समीप ही धरने के लिए टेंट लगाने की अनुमति दे दी इसके बाद विधायक ने मुख्य द्वार छोड़ कर पचास फ़ीट आगे डेरा डाल दिया । विधायक को समर्थन देने के लिए आज भी हज़ारों की संख्या में कांग्रेस समर्थक जहाजपुर और कोटड़ी से भीलवाड़ा पहुँचे और माला और पगड़ी पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया।
धरना स्थल पर विधायक धीरज गुर्जर ने यूनीवार्ता से कहा की उनकी मांगे माने जाने तक उनकी भूख हड़ताल और सत्याग्रह जारी रहेगा और यह आचार संहिता लागू होने के दिन तक जारी रह सकता है । उन्होंने पुलिस पर जहाजपुर क्षेत्र में आतंक और भय का माहौल बनाने की निंदा की । इससे पहले समर्थकों के साथ बैठक में उन्होंने यहां के पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारियों को जमकर कोसा।