बाड़मेर। राजस्थान के सीमांत बाड़मेर जिले में गुड़ामालानी विधायक हेमाराम चौधरी रागेश्वरी गैस टर्मिनल के गेट पर स्थानीय लोगों को रोजगार देने की मांग को लेकर आज केयर्न इंडिया कम्पनी के खिलाफ धरने पर बैठ गए। चौधरी पिछले लंबे समय से कंपनी से स्थानीय युवाओं के रोजगार की मांग कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों सीएसआर हेड, केयर्न इंडिया लिमिटेड को पत्र लिखकर गुड़ामालानी क्षेत्र के लिए फंड आवंटन की मांग की गई लेकिन कंपनी की तरफ से कोई सकारात्मक सहयोग नहीं मिला।
उन्होंने कहा कि कंपनी द्वारा गत कई वर्षों से लगातार क्षेत्र में पेट्रोलियम पदार्थों के खनन से अरबों रुपए का शुद्ध लाभ के रूप में प्राप्त करने के बावजूद सुविधाओं और स्थानीय संसाधन विस्तार के लिए कोई कदम नही उठाए हैं। स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं दिया जा रहा है।
उल्लेखनीय हैं कि चौधरी ने गत मंगलवार को विधानसभा सदस्यता से अपना इस्तीफा भेज दिया था। इसके बाद से वह लगातार अपने क्षेत्र का दौरा कर जन समस्या सुन रहे हैं।