Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
टोल नाके पर कांग्रेस विधायक जगदीश जांगिड़ और उनके स्टाफ से मारपीट - Sabguru News
होम Rajasthan टोल नाके पर कांग्रेस विधायक जगदीश जांगिड़ और उनके स्टाफ से मारपीट

टोल नाके पर कांग्रेस विधायक जगदीश जांगिड़ और उनके स्टाफ से मारपीट

0
टोल नाके पर कांग्रेस विधायक जगदीश जांगिड़ और उनके स्टाफ से मारपीट

श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में सूरतगढ़ में हनुमानगढ़ फोरलेन मार्ग पर कांग्रेस के विधायक जगदीश जांगिड़ और उनके स्टाफ के साथ टोल नाका कर्मियों द्वारा आज मारपीट करने का मामला दर्ज कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सादुलशहर से कांग्रेस विधायक जगदीश प्रसाद जांगिड़ सूरतगढ़ में नगर पालिका चुनाव को लेकर हो रही बैठक में भाग लेने के लिए जा रहे थे। हनुमानगढ़-सूरतगढ़ फोरलेन मार्ग पर पूर्वान्ह करीब 11 बजे उनकी गाड़ी टोल नाके पर पहुंची। एक अन्य गाड़ी में भी उनके कुछ साथी सवार थे।

सूरतगढ़ के पुलिस उपाधीक्षक विद्याप्रकाश ने बताया कि विधायक पीछे वाली गाड़ी में थे। आगे वाली गाड़ी जब टोल नाका से निकल गई तो टोल की पर्ची काटने वाले केबिन के पास खड़े एक कर्मी ने आगे वाले कर्मी को बैरियर नीचे करने का इशारा कर दिया।

बताया जाता है कि आगे वाली गाड़ी में बैठे लोगों ने टोल की पर्ची नहीं कटवाई थी, लेकिन जब तक बैरियर नीचे होता, तब तक यह गाड़ी निकल गई। जब विधायक की गाड़ी निकलने लगी तो बैरियर नीचे हो गया। उनकी गाड़ी पर विधायक लिखा हुआ था। इस पर विधायक की गाड़ी के चालक और आगे की सीट पर बैठे अंगरक्षक के साथ टोल कर्मियों का विवाद हो गया।

उन्होंने बताया कि विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। घटना की सूचना मिलने पर सूरतगढ़ सिटी थाना प्रभारी रामकुमार लेघा मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को शांत कराने का प्रयास किया। विधायक के अंगरक्षक लाखनसिंह गुर्जर ने सिटी थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी। पुलिस के अनुसार रिपोर्ट में लाखनसिंह ने बताया है कि टोल कर्मियों ने विधायक से भी मारपीट की।

विद्याप्रकाश ने बताया कि दूसरा पक्ष भी मुकदमा दर्ज करवाने के लिए सिटी थाना में पहुंचा है। उनके द्वारा भी प्रार्थना पत्र दिया गया है, जिस पर कार्रवाई चल रही है।