जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने कांग्रेस विधायक का सोशल मीडिया पर पैसे लेने का ऑडियो वायरल होने पर कांग्रेस सरकार को भ्रष्टाचार में डूबी हुई सरकार बताया है।
रामलाल शर्मा ने आज जारी बयान में कहा कि कांग्रेस के विधायक का सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल होना और उस ऑडियो में विधायक द्वारा कबूल करना कि समयावधि के अन्दर क्षतिग्रस्त हो चुकी सड़क की शिकायत नहीं कर सकता, क्योंकि मैंने ठेकेदार से बीस लाख रुपए ले लिए हैं, से स्पष्ट कि कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई सरकार है।
एक तरफ अशोक गहलोत कहते हैं कि उनकी सरकार संवेदनशील, पारदर्शी और जवाबदेह है, लेकिन न तो कांग्रेस सरकार संवेदनशील है, न पारदर्शी है और न ही जवाबदेह है।
उन्होंने कहा कि जिस तरह के हालात प्रदेश में हैं उससे आमजन हताश एवं परेशान है। कांग्रेस के शासन में राजस्थान के हालात ऐसे बन चुके हैं कि बाड़ ही खेत को खाने लगी है, तो उसे बचाने वाला कौन होगा।
कांग्रेस विधायकों का चरित्र ही इस प्रकार का बन चुका है कि वह सिर्फ लूट मचा रहे हैं, कोई माइनिंग के क्षेत्र में लूट रहा है, तो कोई ठेकेदारों से लूट मचा रहा है।