जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अपने विधायकों को इधर उधर घुमा रहे हैं जिससे उन्हें त्यौहार बाड़ेबंदी में मनाना पड़ रहा है।
डा पूनिया ने शनिवार को पत्रकारों से कहा कि गहलोत विधायकों को लेकर जैसलमेर भी बकरीद के दिन गए हैं और खुद ही उनको पहले बकरा मंडी बता रहे थे। गहलोत के जीवन में शायद ऐसा अवसर नहीं आया होगा कि उनको अपनी कही हुईं बातें खुद को स्वीकार करनी पड़ रही हैं। अभी वह विधायकों को इधर से उधर होटलों में घुमा रहे हैं, उनको बाड़े में कैद कर रखा है, विधायकों को त्यौहार भी होटल में ही मनाने का मजबूर किया जा रहा है, गहलोत का संविधान का उल्लंघन करने का पुराना नाता रहा है जबकि वह लोकतंत्र की दुहाई देते हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जैसलमेर में लग्जरी होटल में बाड़े में बंद हैं, मुख्यमंत्री को अपने मंत्रियों और विधायकों पर विश्वास नहीं है, इसलिए उन्हें पुलिस के कड़े पहरे में होटल के बाड़े में बंद कर रखा है। पहले जयपुर के होटल में रखा और अब जैसलमेर स्थानांतरित कर दिया गया है। डा पूनिया ने कहा कि गहलोत के पास संख्या होती, भरोसा होता, तो शायद यह नौबत नहीं आती कि विधायकों को इधर से उधर घुमाते फिरते। लगता है कि उन्हें खुद संख्या पर भी भरोसा नहीं है।
जैसलमेर के सूर्यगढ होटल में बाड़ाबंदी, दो कांग्रेस विधायक बीमार