Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Congress MP and BJP ministers clash in Parliament - Sabguru News
होम Delhi संसद की मर्यादा फिर तार तार, कांग्रेस के सांसद और भाजपा के मंत्री भिड़े

संसद की मर्यादा फिर तार तार, कांग्रेस के सांसद और भाजपा के मंत्री भिड़े

0
संसद की मर्यादा फिर तार तार, कांग्रेस के सांसद और भाजपा के मंत्री भिड़े
Congress MP and BJP ministers clash in Parliament
Congress MP and BJP ministers clash in Parliament

नई दिल्ली। आज संसद की कार्यवाही के दौरान एक बार फिर देश की सर्वोच्च व्यवस्था तार-तार नजर आई। आज कांग्रेस और भाजपा के माननीय आपस में भिड़ गए। पूरा मामला इस प्रकार है। पिछले कुछ दिनों से राहुल गांधी के बयान पर भाजपा के सांसद और मंत्री आक्रोश जता रहे हैं। उसी को लेकर आज संसद में जबरदस्त हंगामा हुआ। हंगामा इतना बढ़ गया कि मामला धक्का-मुक्की तक आ पहुंचा। दरअसल, एक सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने राहुल गांधी के डंडेमार बयान का जिक्र किया और आलोचना करने लगे।

उन्हें स्पीकर ओम बिड़ला ने रोकने की कोशिश की। इस बीच कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर, हर्षवर्धन की सीट पर पहुंच गए और दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। वहीं, बीजेपी सांसद वेल में आ गए और कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर को पकड़ लिया और धक्का-मुक्की शुरू हो गया। इसके बाद स्पीकर ओम बिड़ला ने सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया।

पीएम मोदी को राहुल के डंडे मारने वाले बयान पर हुआ हंगामा

राहुल के ‘मोदी को डंडा मारेंगे’ वाले बयान पर लोकसभा में जोरदार हंगामा। दरअसल लोकसभा में आज राहुल गांधी ने लिखित में एक सवाल पूछा था। राहुल के सवाल का जवाब केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन को देना था, लेकिन हर्षवर्धन ने सवाल का जवाब देने से पहले कहा कि मैं राहुल गांधी के पीएम मोदी पर दिए गए बयान की निंदा करता हूं, जिसमें उन्होंने पीएम को डंडे से मारने की बात कही है। हर्षवर्धन की इसी बात पर कांग्रेस सांसद हंगामा करने लगे। इसके बाद बीजेपी सांसद हर्षवर्धन के समर्थन में नारेबाजी करने लगे। देखते ही देखते दोनों पार्टियों के सांसद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के आसन के पास आ गए। हंगामा देख ओम बिरला ने लोकसभा एक बजे तक स्थगित कर दी।

राहुल के बयान पर पीएम मोदी ने कुछ इस प्रकार दिया था जवाब

गुरुवार को संसद की कार्यवाही के दौरान लोकसभा में ही पीएम मोदी ने राहुल गांधी के डंडे वाले बयान का जवाब दिया। पीएम मोदी ने कहा था, मैंने कांग्रेस के एक नेता का कल वक्तव्य सुना कि 6 महीने में मोदी को डंडे मारेंगे। ये काम थोड़ा कठिन है, तैयारी में 6 महीने लगते ही हैं। मैंने भी तय किया है कि 6 महीने में सूर्य नमस्कार की संख्या बढ़ा दूंगा, जिससे मेरी पीठ मजबूत हो जाएगी।

20 साल से मैंने जिस प्रकार से गंदी गाली सुनकर खुद को गालीप्रूफ बना दिया है तो, 6 महीने ऐसी मेहनत करूंगा की मेरी पीठ को हर डंडा सहने की ताकत मिले। बता दें कि राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा था कि ये जो नरेंद्र मोदी भाषण दे रहा है, छह महीने बाद ये घर से बाहर नहीं निकल पाएगा। हिन्दुस्तान के युवा इसको ऐसा डंडा मारेंगे। इसी बात को लेकर आज संसद में जोरदार हंगामा हुआ।

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार