नई दिल्ली। कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चार समन्वयक नियुक्त करके अन्य दो सचिवों को चुनाव पर्यवेक्षक के साथ संबद्ध किया है।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने गुरुवार को बताया कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सांसद रंजिता रंजन, पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत, विधायक किरन चौधरी तथा पूर्व सांसद श्मशेर सिंह दुल्लो को यह जिम्मेदारी सौंपी है और उन्हें तत्काल प्रभाव से अपना काम शुरु करने के लिए कहा है।
खड़गे ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष ने कांग्रेस सचिव बी पी सिंह तथा राजेंद्र सिंह कुम्पावत को वरिष्ठ चुनाव पर्यवेक्षक मधुसूदन मिस्त्री के साथ काम करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है और उन्हें चुनाव संपन्न होने तक इसी रूप में काम करने के लिए कहा है।