अजमेर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस की उपाध्यक्ष एवं पूर्व शिक्षा मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ ने कहा है कि देश में पेट्रोलियम एवं खाद्य पदार्थों की कीमतें इसी तरह बढ़ती रही तो आम आदमी को पुराने दिनों की ओर लौटना पड़ेगा।
इंसाफ आज अजमेर में कांग्रेस के सात से 17 जुलाई तक चलाए जा रहे महंगाई के विरुद्ध जनजागरण अभियान के तहत अजमेर शहर कांग्रेस की ओर से पेट्रोल पंप पर आयोजित विरोध प्रदर्शन में शिरकत कर रही थी।
उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के शासन में आम आदमी खासकर गृहणियों का जीवन दूभर हो चला है। उन्होंने कहा कि रसोई गैस, पेट्रोल-डीजल तथा खाद्य सामग्री की बढ़ती कीमतों ने राजस्थान सहित पूरे देश की जनता को झकझोर दिया है।
उन्होंने कहा कि जनता महंगाई से बुरी तरह त्रस्त है लेकिन मोदी सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि जब 350 रूपये का गैस सिलेंडर था तब भाजपा के लोग हल्ला किया करते थे।
जनता से झूठ बोल कर सत्ता में आए और आज जनता का ही शोषण कर रहे है। उन्होंने सरकार से मांग की कि करों के जरिये महंगाई कम करे ताकि आम आदमी को राहत मिल सके। उन्होंने आमजन से भी अपील की वे जनहित में कांग्रेस के इस संघर्ष में शामिल होकर सहयोग करें।
हस्तक्षर अभियान के साथ जमकर नारेबाजी
ओबीसी विभाग के अध्यक्ष महेश चौहान ने बताया कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आज ओबीसी विभाग द्वारा आदर्श नगर पेट्रोल पंप धरना प्रदर्शन एवं हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया जिसमें कांग्रेस के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर आमजन को जागरूक किया।
इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन, अभिलाषा विश्नोई, बालमुकुंद टाक, अंकुर त्यागी, नीरज यादव, कैलाश कोमल, ईश्वर टहलयानी, ओबीसी विभाग के संयोजक मामराज सेन, राजस्थान युवा कांग्रेस के सचिव नवीन कच्छावा, पार्षद द्रोपदी कोली, सुनील धानका, शिव बंसल, मंजू बलाई, रागिनी चतुर्वेदी, रेखा कंवर, ममता चौहान, अरुणा कच्छावा हेमराज सिसोदिया, राजीव गुप्ता, योगेश उबाना, योगेश सोनी, वीर सिंह चौहान, योगेश चौहान, उमेश सोनी, आनंद प्रकाश, मुकेश सबलानिया, राकेश मेघवाल, गोपाल नायक, रमेश नायक सहित कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए प्रदर्शन किया एवं जमकर नारेबाजी की।