सबगुरु न्यूज-सिरोही। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट सिरोही जालोर के अपने दो दिवसीय दौरे पर रविवार दोपहर को सिरोही मुख्यालय पहुंचे जहां कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
कांग्रेस जिला प्रवक्ता संजय कुमार वर्मा ने बताया कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष जीवाराम आर्य के नेतृत्व में जिला काग्रेस कमेटी ने उदयपुर सिरोही सीमा प्रवेशद्वार पर माला व साफा पहनाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया वर्मा ने बताया कि आम जनता से सीधे संवाद करने व विभागीय योजनाओ की समीक्षा करने के लिए पायलट सिरोही जालोर के दो दिवसीय दौरे पर है ।
वर्मा ने बताया कि जिला कलक्टरी में ंविभागीय योजनाओं की समीक्षा के बाद पायलट ने सर्किट हाउस में आम लोगेा से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी आम जन ने पानी, विजली, सोसायटियों द्वारा पेसा न लोटाने तथा मंहत गोविन्दवल्लभ महाराज ने गायों व पशुओं के चारे पानी व उनकी सुरक्षा को लेकर ज्ञापन सोंपा।
पायलट ने मोके पर संबधित अधिकारियों के उसके निदान के निर्देश दिये पायलट के साथ वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई ने भी अपने विभाग से सबंधित समस्याओ के निदान के लिए अधिकारियो को निर्देश दिया।
इस अवसर पर सिरोही विधायक संयम लोढ़ा, लोकसभा प्रत्याशी रतन देवासी, प्रदेश कांग्रेस सचिव राजेन्द्र सांखला, गुमानसिंह देवडा, जिला संगठन महामंत्री तैसाराम मेघवाल, जिला उपाध्यक्ष मुनव्वर हुसैन, जिला महासचिव पुखराज परिहार,पदमाराम चैधरी,प्रवक्ता संजय वर्मा,आई टी सेल के अंकुर रावल,सिरोही ब्लाॅक कांग्रेस प्रभारी मोहनलाल सिरवी,नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जयंती माली, पिंडवाड़ा नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश रावल,पूर्व पार्षद कालूराम माली, किसान कांग्रेस के नरेन्द्र सिंह देवडा सेवादल के जिला मुख्य संगठक कमलेश रावल,, सिरोही ब्लाॅक कांग्रेस उपाध्यक्ष छगन कुमावत,सवाराम मेघवाल,सत्तार भाई गुजराती, मिश्रीमल चैहान,युसुफ मंसुरी,एडवोकेट कुलदीप रावल,प्रकाश धवल,प्रकाश प्रजापत, महेन्द्र चैहान,फजल सदात सहित कई लोग उपस्थित थे।