जयपुर। राजस्थान के भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनिया ने भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर पर दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस ने पचास साल से अधिक के अपने शासन में शहीदों का आकलन खुद ने ही कमतर किया और सिर्फ नेहरु खानदान का गुणगान कर उन्हीं के नाम पर स्मारक और भवन बनाए गएl
डा पूनियां ने सोमवार को अपने बयान में कहा कि कांग्रेस में वंश, परिवार और चापलूसी की परंपरा रही है और गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को खुश करने के लिए ऐसे बयान देते हैं, जबकि मोदी सरकार स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों का पूरा मान सम्मान करती है और उनके इतिहास को संजोने का भी कार्य कर रही हैl
उन्होंने कहा कि देश की आजादी का आंदोलन कांग्रेस और नेहरू खानदान की मिल्कियत नहीं थी, चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, सुखदेव, राजगुरु, रामप्रसाद बिस्मिल आदि स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान के कारण भारत को आजादी मिली।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत यह बताएं कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में नेहरू–गांधी खानदान के अलावा किन महापुरुषों के नाम पर देश में स्मारक व संस्थान बनाए। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व को लेकर देशभर में आयोजन किए।
डॉ. भीमराव अंबेडकर से लेकर सरदार वल्लभभाई पटेल और सुभाष चंद्र बोस आदि महापुरुष नेहरू खानदान की सियासत का शिकार हुए, इन सभी महापुरुषों को स्वाभिमान के साथ सम्मान देने का कार्य मोदी सरकार ने किया है, जिसका पूरा देश साक्षी हैl