नयी दिल्ली | लोकसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेते हुए राहुल गाँधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद पार्टी में इस्तीफा देने की मची होड़ के बीच आज उसके राष्ट्रीय मीडिया संयोजक रचित सेठ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
सेठ ने कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला को भेजे अपने त्यागपत्र में कहा है कि गाँधी के इस्तीफा देने के बाद उनका पद पर बने रहने का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने यह दायित्व सौंपने के लिए पार्टी का आभार व्यक्त किया है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक ने अपने त्यागपत्र में कहा है कि गाँधी के पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद उनका अपने पद पर बने रहने का कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी उनकी प्रेरणास्रोत हैं और उनके लिए वह सदैव उत्प्रेरक बनी रहेंगी।