नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में मतदान करने वाले प्रतिनिधि (डेलिगेट्स) को लेकर सवाल उठाने वाले पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा लोकसभा सदस्य शशि थरूर ने कहा है कि वह पार्टी के चुनाव प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री के जवाब से संतुष्ट हैं और उन्हें मतदाता सूची को लेकर कोई शिकायत नहीं है।
थरूर ने ट्वीट कर कहा कि मिस्त्री ने उन्हें और चिट्ठी लिखने वाले उनके अन्य सदस्यों को जो जवाब दिया है वह उनकी आशंकाओं का पूरी तरह से निवारण करता है और उनके जवाब से वह संतुष्ट हैं। कांग्रेस अध्यक्ष के मतदान में मतदाता सूची को लेकर जो उनके भ्रांति थी वह दूर हो गई है।
उन्होंने कहा है कि वह किसी तरह का टकराव नहीं चाहते हैं और कांग्रेस के सच्चे सिपाही की तरह पार्टी की सेवा करना चाहते हैं। उनका कहना था कि कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के लिए प्रक्रिया शुरू की गई है जिससे पार्टी मजबूत होगी।
थरूर ने कहा की वह सच्चे कांग्रेसी है और कांग्रेस के वह एक वफादार सिपाही है इसलिए उनके मन में जो सवाल आया उन्होंने पार्टी से पूछा है और यह उनका अधिकार भी था, लेकिन चुनाव प्रभारी से मिले जवाब से वह पूरी तरह संतुष्ट है।