जयपुर। केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस अब झूठ का सहारा लेकर दुष्प्रचार कर रही है और अब पूछ रही है कि हमने किसानों को बिजली की दरों में राहत क्यों दी।
प्रदेश चुनाव प्रभारी जावडेकर ने आईटी विभाग के सदस्यों से आह्वान करते हुए कहा कि जब तक आईटी विभाग के कार्यकर्ता ही अध्ययन नहीं करेंगे, तब तक तथ्य और तर्क किसी के सामने नहीं रख पाएंगे। अब तो कांग्रेस भी सोशल मीडिया का सहारा ले रही है और सिर्फ अपना झूठ चलाने का प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने नीम कोटेड यूरिया का विकल्प लाकर यूरिया की कमी को दूर किया है और मोदी सरकार ने किसानों को फसल खराबे पर बड़ी राहत दी।
जावड़ेकर ने मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि राजे सरकार में किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार आया है। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए 11 लाख करोड़ रूपए से ज्यादा का बजट मोदी सरकार ने रखा लेकिन कांग्रेस के 50 साल में किसान को कभी भी सही मुआवजा नहीं मिला और किसानों की स्थिति बेहद दयनीय रही।